विशेष

ज्योति से मिलिए

Ravish Kumar
============
ज्योति से मिलिए। मुझसे मिलकर इनका चेहरा खिल गया मगर इनसे मिलकर मेरा गला भर गया। ज्योति अपनी पहली हवाई यात्रा निकली हैं। उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल वि वि से रसायन शास्त्र में मास्टर किया । अब जर्मनी पी एच डी करने जा रही हैं। फेलोशिप मिली है। कितनी बड़ी बात है। उत्तराखंड के श्रीनगर के एक कॉलेज में पढ़ने वाली इस लड़की के सपनों को पंख मिल गए। अपने दम पर पहली यात्रा कर रही है। शानदार। ज्योति टी-3 पर भटक रही थीं। पूछ रही थी की चेक इन के बाद किधर जाना है। कभी घरेलू उड़ान का भी पाला नहीं पड़ा और अब पहली ही बार में जर्मनी। शानदार। अब इनसे जीवन में कभी मुलाक़ात हो न हो, आप सभी इन्हें बधाई दें और शुभकामनाएँ भी कि इनका रिसर्च शानदार हो। जीवन में सबसे शानदार दौलत है कहानियों का मिल जाना। उन कहानियों में जीवन को खिलते हुए देखना।