उत्तर प्रदेश राज्य

शाहजहांपुर, महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से निकाली गई शिव बारात भक्तों का उमड़ा जनसैलाब : योगेश बाजपेई की रिपोर्ट!

Yogesh Bajpai
=========
महाशिवरात्रि के दिन धूमधाम से निकाली गई शिव बारात भक्तों का उमड़ा जनसैलाब
शाहजहांपुर – शहर के मोहल्ला सरायकाईंया स्थित ओम कालेश्वर नाथ मंदिर से शुरू होकर रौजा के भोलेनाथ मंदिर तक निकलने बाली शिव बारात आज महाशिवरात्रि को बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई । इस शिव बारात की खास बात यह है कि भोले बाबा की बारात लगभग 50 साल पुरानी है और हर वर्ष शिवरात्रि के दिन ये शिव बारात निकाली जाती है। इस शिव बारात में भगवान भोलेनाथ दूल्हा बनकर नंदी पर बैठकर निकलते हैं। भगवान शिव की इस बारात में कई हजार शिवभक्त बैंड बाजे पर थिरकते हुए अपने भोले बाबा की बारात में शामिल होते हैं।