उत्तर प्रदेश राज्य

प्रयागराज : एक दिन पहले युवक की हुई थी शादी, ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली!

थाना क्षेत्र के असरवई गांव के एक युवक ने सेहुंड़ा नहर पुलिया के पास शनिवार की सुबह ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। युवक की शादी शुक्रवार रात थाना परिसर के मंदिर में क्षेत्र के लोहगरा केवटान की एक युवती से कराई गई थी। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह शादी से दुखी था। घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया है। सूचना पर बारा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के भाई गया प्रसाद की तहरीर पर पुलिस ने युवती के माता, पिता सहित चार पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के असरवई निवासी रामेश्वर बिंद (21) का क्षेत्र के लोहगरा केवटान की युवती से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी युवती के परिवार वालों को हुई तो परिजन युवक पर शादी का दबाव बनाने लगे। युवक विवाह करने से इन्कार कर रहा था। मामले में लड़की के पिता नौ फरवरी बृहस्पतिवार को बारा पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।

शुक्रवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे। काफी समय तक चली पंचायत में दोनों पक्षों में समझौता हो गया। आपसी सहमति के आधार पर युवक को युवती से विवाह करना पड़ा। दोनों के परिजनों की उपस्थिति में बारा थाना परिसर के मंदिर में विवाह संपन्न हुआ। युवती शादी के बाद पति के घर असरवई गई। इधर, शनिवार की सुबह युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

इंस्पेक्टर बारा अनिल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को दोनों रजामंदी से मंदिर में विवाह कर घर चले गए थे। सुबह घटना की सूचना पर मौके पर गया था। लड़की को उसके पिता के घर लोहगरा भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर लड़की के पिता कृष्ण कुमार व उसकी मां निवासी लोहगरा मोनू उर्फ शिवानंद निवासी कांटी घूरपुर, विवेक उर्फ लोहा निवासी असरवई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मृतक के भाई ने जबरन शादी कराने का लगाया आरोप

युवक की मौत के बाद उसके भाई गया प्रसाद बिंद ने आरोप लगाया कि मृतक को लड़की के पिता कृष्ण कुमार बिंद, लड़की की मां, रिश्तेदारों मोनू उर्फ शिवानंद निवासी ग्राम कांटी थाना घूरपुर और विवेक उर्फ लोहा निवासी असरवई थाना बारा ने थाना परिसर में जबरन शादी करा दी। शादी होने के बाद घर जाते समय रास्ते में रामेश्वर को रोककर मोनू व विवेक ने मारपीट कर धमकी दी। कहा कि यदि लड़की को साथ नहीं रखोगे तो तुम्हें जेल भिजवा देंगे। मृतक ने रात में अपने परिजनों से यह बात बताई थी। सुबह मरने के पहले रामेश्वर ने एक वीडियो भी वायरल किया। इसमें वह डरा सहमा है और आत्महत्या का कारण मोनू को बता रहा है।