नई दिल्ली:फिलिस्तीन जहां दशकों से मुसलमान अपनी क़ुर्बानी देकर बैतूल मुक़द्दस की हिफाज़त करते आरहे हैं,जहाँ इज़राईल की गोलियाँ बच्चे,बूढ़े,जवान,महिला किसी मे फ़र्क़ नही करती हैं,जो सामने आता है उसको छलनी कर देती हैं,उससे दुनिया का कोई शाँति प्रिय देश सवाल आतँकवाद पर सवाल नही करता है।
1 जून को रमज़ान उल मुबारक में फिलिस्तीन के लिये बड़े क़हर का दिन था,क्योंकि विरोध कर रहे रोज़ेदार फिलिस्तीनियों पर इज़राईल आँसू गैस गोले,रबड़ बुलेट,ड्रोन हमले किये जिनमें लगभग दर्जनों मुसलमान शहीद होगए थे।
https://twitter.com/ALQadiPAL/status/1008074860965310465?s=19
तथा एक 21 वर्षीय नर्स रज़ान अल नज्जार भी शहीद होगई थी,जिसकी मौत पर पूरी दुनिया ने मातम मनाया था,पूरी दुनिया के शाँति पसन्द रज़ान के क़त्ल पर इज़राईल की आलोचना करी थी,लेकिन ना जाने कितनी ऐसी रज़ान हैं जो फिलिस्तीन पर कुर्बान हो चुकी हैं।
A Palestinian mother couldn't celebrate Eid al-Fitr with her son who was shot and killed by #IOF a few days before Eid, so she bought him Eid clothes and put him on his grave. This is #Gaza! pic.twitter.com/x6ebAn9wnh
— Quds News Network (@QudsNen) June 18, 2018
ईद उल फ़ितर के दिन की फिलिस्तीन की एक फोटो अल क़ुद्स न्यूज़ सर्विस की तरफ से उनके ट्वीटर अकाउंट पर अपलोड की गई है जिसमें एक माँ जिसके मासूम बेटे को इज़राईल सैनिकों ने गोली मारकर शहीद् कर दिया था ने ईद के दिन उसके कपड़े खरीदे और उसकी क़ब्र पर रख दिये,जिसके बाद से इस फोटो ने पूरी दुनिया मे कोहराम मचा कर रख दिया है जो भी इसे देखता है तड़प उठता है।