देश

Video:शाही ईमाम से समर्थन माँगने पहुंचे केंद्रीय मंत्री,ईमाम बुखारी ने सुनाई खरी खरी

नई दिल्ली:2019 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार अपनेंबाप घटते ग्राफ को देखकर बड़ी चिंतित है इसी कारण संपर्क फॉर समर्थन के नाम से मुहिम चलाई जारही है,जिसके लिये अमित शाह मुंबई में फ़िल्म अदाकारों से मिले थे,और क्रिकेटर कपिल देव से मिले थे।

इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री विजय गोयल जामा मस्जिद के शाही ईमाम से मिलने पहुंचे,मुलाक़ात में गोयल ने सरकारी की उपलब्धियों की खूब तारीफे करी, और चार सालों में किये गए कामों की जानकारी दी।

लेकिन इमाम साहब ने बीजेपी मंत्री से उलटे सवाल दाग दिये और मुसलमानों पर हुई मोब्लिंचिंग की घटनाओं के मुद्दे को उठाया,इस बारे में जानकारी मुलाकात के बाद बुखारी ने मीडिया से बात करते हुए दी, इमाम ने बीजेपी पर ही निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी नेता हमसे मिलने तो आते हैं, लेकिन मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा,’पिछले 4 सालों में मुस्लिम समुदाय के लोगों को शोषण हुआ है और उन्हे लगातार निशाना बनाया गया। अगर बचे हुए एक साल में सरकार कुछ करती है तो उसका स्वागत है।’

मोदी सरकार बहुत शिकायत हैं

आपको बता दें इससे पहले केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शुक्रवार को ईसाई धर्मगुरू बिशप वारिस मसीह से मुलाकात की थी।

गौरतलब है कि बीजेपी के बड़े नेता अपने संपर्क फॉर समर्थन अभियान के तहत देश के दिग्गज लोगों के साथ मुलाकात कर उन तक अपनी सरकार के कामों की जानकारी पहुंचा रहे हैं ताकि वो उनसे जुड़े लोगों तक उनकी बात पहुंचा सके।इसे 2019 के आम चुनावों की तैयारियों की तरह देखा जा रहा है।