नई दिल्ली: पूरे देश को तड़पा देने वाले कठुआ गैंगरेप हत्या के मामले में अब पठानकोट कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं,15 पन्नों की चार्जशीट में कहा गया है कि बंजारा अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की का इस साल 10 जनवरी को अपरहण कर बंधक बनाकर रखा गया था,और गाँव के मंदिर में बलात्कार के बाद उसकी हत्या करदी गई थी।
इस मामले में आरोप तय होने पर वास्तव में उन तमाम लोगों को बड़ी खुशी होगी जिन्होंने पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिये आवाज़ उठाई थी,बॉलीवुड से लेकर खेल जगत की तमाम बड़ी हस्तियों ने इस घटना पर दुख जताया था और गहरे सदमे का इज़हार किया था।
#Kathuacase : The eighth accused, a juvenile, will face separate trial. https://t.co/uZSDA1c7fx
— The Indian Express (@IndianExpress) June 7, 2018
जिला और सत्र अदालत ने गुरुवार कोजम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की बच्ची के बलात्कार और हत्या के मामले में आठ में से सात अभियुक्तों के खिलाफ आरोप तय किए। आठवां अभियुक्त किशोर है।
अदालत में इस मामले की सुनवाई 31 मई को शुरू हुई। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई जम्मू से बाहर करने का आदेश पारित करने के बाद सातों अभियुक्तों को जिला और सत्र जज के सामने पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने पीडि़त पक्ष की अपील के बाद इस मामले को जम्मू कश्मीर से पंजाब के पठानकोट में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। कठुआ से पठानकोट की दूरी तकरीबन 30 किलोमीटर है। शीर्ष अदालत ने इस मामले की सुनवाई इन कैमरा और दैनिक आधार पर करने का निर्देश दिया था।
#KathuaCase : Charges of rape and murder framed against 7 accused https://t.co/HWjuToDc5c
— Economic Times (@EconomicTimes) June 7, 2018
जम्मू कश्मीर के क्राइम ब्रांच ने इस मामले में 15 पन्नों की चार्ज शीट दाखिल की। उसने बताया कि बंजारा अल्पसंख्यक समुदाय की लड़की का इस साल 10 जनवरी को अपहरण किया गया और उसे बंधक बनाकर रखा गया। एक छोटे से गांव के मंदिर में बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई। उसे चार दिन तक नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया गया और बाद में उसकी हत्या कर दी गई।