देश

भाजपा खेड़ा धरती मंडल छोटी सरवा की बैठक फूला महाराज के सभा भवन पर आयोजित की गई : राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी,
भाजपा खेड़ा धरती मंडल छोटी सरवा की बैठक फूला महाराज के सभा भवन पर आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राकेश वडकिया एवं पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर कुशलगढ़ प्रधान कानहींग रावत एवं नवमतदाता विधानसभा संयोजक लीला पडियार के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई बैठक में भाजपा मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों पर नव मतदाताओं को चिन्हित कर उनसे संपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के समर्थन में वोट करने का संदेश दिया गया तथा सभी बूथों के अध्यक्षों को सक्रियता से अपने बूथ स्तर पर कार्य करने को लेकर चर्चा की गई बैठक में मंडल के महामंत्री एडवोकेट तोल सिंह हटीला गौतम लाल भाबोर पूर्व मंडल अध्यक्ष जगदीश आर्य जनपद सादर भाई भूरिया कलावती जोड़िया लिमजी भाई कटारा सरपंच बहादुर निनामा शांतिलाल कटारा मान सिंह डाबी भूर सिंह खराड़ी सोहनलाल देवदा पूर्व सरपंच भंवरलाल कटारा युवा मोर्चा के कल्लू भाई निनामा अमर सिंह निनामा मकना भाई तेजिया भाई बदामी लाल निनामा लक्ष्मण कटारा मुकेश डिंडोर मंडल के सभी पदाधिकारी ,बूथों के सभी अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

विनीत
राकेश वड़खिया
अध्यक्ष
राहुल झाला
जिला प्रतिनिधि
एडवोकेट तोलसिंह हटीला
गौतम लाल भाभोर
महामंत्री
भाजपा खेड़ा धरती मण्डल छोटी सरवा

प्रेस नोट