मनोरंजन

2014 में आज़ाद हुए भारत की महान राष्ट्रवादी अभिनेत्री कंगना रनौत की हुई ट्विटर पर वापसी!

फ़िल्म अभिनेत्री और अपने बयानों से अक्सर चर्चा में रहने वाली कंगना रनौत की मंगलवार शाम को क़रीब 20 महीने बाद ट्विटर पर वापसी हो गई है.

सस्पेंशन के बाद फिर से सक्रिय हुए अपने ट्विटर अकाउंट से उन्होंने एक ट्वीट करके इस प्लेटफ़ॉर्म पर लौटने की जानकारी दी.

कंगना रनौत ने इस ट्वीट में लिखा, ”सभी को नमस्कार, यहां लौटकर अच्छा लग रहा है.”

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में एक वीडिया शेयर करते हुए लिखा, ”और शूटिंग ख़त्म हुई!!!

इमरजेंसी फ़िल्म की शूटिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई… 20 अक्टूबर, 2023 को इसे सिनेमाघरों में देखिए…”

Kangana Ranaut
@KanganaTeam

Hello everyone, it’s nice to be back here

 

RAJESH KUMAR
@RajeshK38247873

– डेढ़ साल बाद ट्विटर पर वापस लौटीं कंगना रनौत
– ट्विटर ने लंबे वक्त पहले कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया था
– वापसी के साथ कंगना लगातार ट्विटर पर ट्रेंड भी होने लगीं है
– एक्ट्रेस का पहला ट्वीट – ‘हैलो दोस्तों…यहां पर वापस आकर अच्छा लग रहा है

#KanganaRanaut