खेल

Video:19 साल के राशिद खान ने अंतरराष्ट्रीय T-20 में फिर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड देखती रह गई दुनिया

आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद के युवा गेंदबाज़ राशिद खान पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा चर्चाओं में रहे थे और विशेष रूप से सेमीफाइनल में उनके हरफ़नमौला प्रदर्शन को कौन भूल सकता है,जिस प्रकार से उन्होंने प्रदर्शन किया था उसके बाद फैन्स ने उनको भारतीय नागरिकता देने की माँग करी थी।

आईपीएल के बाद राशिद खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करली है और बंग्लादेश के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ देहरादून में खेले जा रही 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में राशिद ने 3 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और अफगानिस्तान की जीत में अहम भूमिका अदा की। उन्हें शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ ऑफ द मैच घोषित किया गया।

इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी का एक अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। यदि डेब्यू के बाद सबसे कम समय के लिहाज से देखा जाए तो वो इस मुकाम पर सबसे तेजी से पहुंचने वाले गेंदबाज बन हैं। उन्होंने ये उपलब्धि टी-20 डेब्यू करने के 2 साल 220 दिन बाद हासिल की। राशिद से पहले समय के लिहाज से सबसे कम उम्र में ये कारनामा करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के सईद अजमल के नाम दर्ज था। अजमल ने 2 साल 296 दिन में करियर के 37वें अंतरराष्ट्रीय टी-20 में ये उपलब्धि हासिल की थी।

राशिद खान अंतरराष्ट्रीय टी-20 में सबसे तेजी से 50 विकेट पूरे करने वाले साझा दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद ने 31 टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे कर दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर इमरान ताहिर की बराबरी कर ली। दूसरे पायदान पर पहुंचने के लिए उन्होंने डेल स्टेन और उमर गुल जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को पीछे छोड़ा। स्टेन ने 35वें अंतराष्ट्रीय मैच में और उमर गुल ने 36वें मैच में ये मुकाम हासिल किया था।

राशिद खान ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेकर राशिद खान ने एक विश्व रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। राशिद अब अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों क्रिकेट में सबसे जल्दी 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। इस मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज़ ने यह कमाल सिर्फ 2 साल 220 दिन में किया है। अपने 31वें मैच में राशिद ने यह उपलब्धि अपने नाम की और वो इस मुकाम तक तेज़ी से पहुंचने वाले संयुक्त रूप से दूसरे गेंदबाज भी बन गए। राशिद से पहले ये काम दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर ने 31 मैचों में 50 टी20 विकेट लेकर हासिल किया था।

राशिद खान नहीं तोड़ सके इनका रिकॉर्ड

टी 20 क्रिकेट में सबसे कम मैचों में 50 विकेट चटकाने का करिश्मा श्रीलंका के अजंथा मेंडिंस के नाम दर्ज है। मेंडिस ने सिर्फ 26 मैचों में विकेटों का अर्धशतक लगाने का कमाल किया था। राशिद ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 13 रनों पर 3 विकेट लेकर अपनी टीम को 45 रनों से जीत दिलाते हुए तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी दिलाई। राशिद ने 26 अक्टूबर 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया था। अब उन्होंने 31वें मैच में यह खास मुकाम हासिल किया।

राशिद खान के नाम है एक और विश्व रिकॉर्ड

राशिद ने इसी साल एक और विश्व रिकॉर्ड बनाया था जब विश्व कप क्वालीफायर के दौरान वे सबसे तेजी से 100 अंतरराष्ट्रीय वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे। वे इस मंजिल तक पहुंचने वाले सबसे युवा गेंदबाज भी बने थे।