दुनिया

जर्मनी में यूक्रेनी सैनिकों की ट्रेनिंग : मास्को ने कहा पश्चिमी देशों से यूक्रेन को दिए जाने वाले टैंक भस्म कर दिए जाएंगे!

यूक्रेन युद्ध के गंभीर होते हालात के बीच यूक्रेन की सेना को जर्मनी में ट्रेनिंग दी जा रही है। अमरीकी ज्वाइंट चीफ़्स आफ़ आर्मी स्टाफ़ के प्रमुख मार्क मेली ने कहा कि रविवार से जर्मनी में यूक्रेन की सेना की ट्रेनिंग शुरू हो गई है।

इस बीच मास्को में क्रेमलिन हाउस ने एक बयान में कहा है कि पश्चिमी देशों ये यूक्रेन को दिए जाने वाले टैंकों से हालात में कोई बदलाव होने वाला नहीं है हम इन टैंकों को ध्वस्त कर देंगे और पश्चिम के इस क़दम से केवल यूक्रेन संकट की समयावधि लंबी होगी।

ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि सोलीदार में यूक्रेन की सेना अपने मोर्चों पर मौजूद है और रूस के हमलों का मुक़ाबला कर रही है। ब्रिटेन उन देशों में है जो यूक्रेन की सैनिक मदद कर रहे हैं।

जहां जर्मनी में यूक्रेन की सेना को ट्रेनिंग दी जा रही है वहीं रूस और बेलारूस की वायु सेनाओं ने संयुक्त अभ्यास शुरू कर दिया है। यह अभ्यास पहली फ़रवरी तक जारी रहेंगे।

वहीं आईएईए के निदेशक राफ़ाएल ग्रोसी ने कहा कि यूक्रेन में हम अपनी गतिविधियों का दायरा बढ़ा रहे हैं ताकि परमाणु संकट न पैदा हो।

इस बीच नैटो के प्रमुख येन्स स्टोलटनबर्ग ने कहा कि इस बात के संकेत नहीं हैं कि रूसी राष्ट्रति व्लादमीर पुतीन शांति की कोशिश कर रहे हैं बल्कि यूक्रेन को झुकाने का उनका इरादा बदला नहीं है।

रूस का बार बार कहना है कि पश्चिमी देशों के हस्तक्षेप की वजह से ही युक्रेन युद्ध शुरु हुआ भे और इसी हस्तक्षेप की वजह से यह संकट रुकने का नाम नहीं ले रहा है।