खेल

Video:सौरव गाँगुली ने राशिद खान को लेकर दिया बड़ा ब्यान-भारतीय टीम को टेस्ट में बचकर रहने की दी सलाह

नई दिल्ली: IPL के 11 वें सीजन के बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज खेलनी है,जिसके लिये टीम का भी ऐलान होचुका है भारत इस सीरीज को बड़े हल्के में लेरही है,और अपने अगले इंग्लैंड दौरे के लिये तय्यारियाँ शुरू करदी है।

क्रिकेट की दुनिया मे जिस प्रकार से अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने नाम कमाया है,और विश्वभर में चर्चित हुए हैं उससे एक बात साफ पता चलती है कि अफगानिस्तान कमज़ोर टीम नही है।

अगर ये समझा जाये कि अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को जीत के लिए ज्यादा कड़ी मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी तो ज़रा आईपीएल में राशिद खान, मुजीब रहमान के शानदार प्रदर्शन को उठाकर देख लिया जाए और उनके द्वारा किये गए प्रदर्शन को देख कर तय्यारियाँ शुरू करदी जाएं।

भारत के खिलाफ अफगानिस्तान ने इस टेस्ट मैच के लिए टीम में चार स्पिनरों को जगह दी है।इस टेस्ट मैच में राशिद खान की भूमिका काफी अहम मानी जा रही है।टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी राशिद खान की तारीफ है। गांगुली ने राशिद खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह कमाल के फिरकी गेंदबाज हैं।

भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ अपने घर में ही एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ऐसे में पिच को लेकर भारतीय मैनेजमेंट के सामने पिच के मिजाज को लेकर समस्या खड़ी हो सकती है कि कैसी पिच तैयार की जाए।

अगर स्पिन पिच तैयार होता है तो अफगानिस्तान में राशिद खान और मुजीब रहमान को इसका फायदा मिलेगा जो भारतीय टीम के खतरनाक साबित हो सकता है।

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने भी तारीफ करते हुए ट्वीट किया था। सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मुझे हमेशा लगता था कि राशिद खान एक अच्छे स्पिनर हैं लेकिन उनके प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा सकता है कि वह वर्ल्ड के बेस्ट स्पिनर हैं।