दुनिया

अफ़ग़ानिस्तान की पहली ‘सुपरकार’ तैयार : देखें वीडियो

“काबुल बगराम एयरबेस पर जब अमेरिका और उनके मित्र देशों की सेनाएं मौजूद थीं तो वहां रात को ज़बरदस्त रोशनियां होती थीं और मेरा ये ख़्वाब था कि किसी दिन उस एयरबेस पर मैं अपनी गाड़ी ले जाकर चलाऊं.”

“ये मुझे एक ख़्वाब कि तरह लगता था और उसका पूरा होना नज़र नहीं आता था लेकिन अब ऐसा हो गया है. अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान हुकूमत ने बगराम एयरबेस पर मेरी गाड़ी का प्रदर्शन किया और उसके लिए वैसी ही रोशनी की गई जो मेरा ख़्वाब था.”

ये ख़्वाब काबुल से संबंध रखन वाले एक ऐसे इंजीनियर मुहम्मद रज़ा अहमदी का है जिन्होंने युद्धग्रस्त रहे अफ़ग़ानिस्तान में उसकी पहली ‘सुपरकार’ तैयार की है.

एनटॉप नामक स्थानीय डिज़ाइन स्टूडियो के सोशल मीडिया पेज पर उनका ये वीडियो संदेश मौजूद है. ये कार अफ़ग़ानिस्तान के टेक्निकल और वोकेशनल संस्थान के संबंध से एनटॉप कार डिज़ाइन स्टूडियो में तैयार की गई है.

Suhail Shaheen. محمد سهیل شاهین
@suhailshaheen1
·
Jan 11
Unveiling ceremony of a car made by an Afghan engineer M. Raza Mohammadi. All qualified Afghan youths should rise to the occasion to play their innovative role in the reconstruction and development of Afghanistan.