सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हो रहा है, ट्विटर पर पोस्ट किये गए इस वीडियो में दावा किया गया है कि ट्रेन के अंदर सफर करते वक़्त वक़्त एक मुस्लिम युवक से हिन्दुत्वादी भीड़ ने बदतमीज़ी की, उससे ज़बरदस्ती जय श्री राम के नारे लगवाए
2024 के लोक सभा चुनावों से पहले नफ़रत की राजनीती फिर से ज़ोर पकड़ती नज़र आ रही है, अभी हाल ही में आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने अपने इंटरव्यू में मुसलमानों व् अन्य अल्पसंखयकों को लेकर चिंताजनक बातें की हैं, भागवत न तो देश के राष्ट्रपति हैं, न प्रधानमंत्री और न ही किसी अन्य संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति लेकिन वो जब जैसा चाहते हैं कहते हैं, करते हैं, कोई उनसे या नरफती तत्वों से कहने/सुनने वाला नहीं कि आप होते कौन हैं जो देश के अंदर भय पैदा करने के काम करते हैं, ट्रेन में हुई वारदात को एक तरह से मोहन भागवत के राजनैतिक कार्यक्रम की शुरुवात समझा जा सकता है
वीडियो सोर्स
============
Asaduddin Owaisi
@asadowaisi
आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। RSS के मोहन ने “हज़ार साल की जंग” का ज़िक्र किया था, क्या ये उसी जंग एक और सबूत है?
@Uppolice
@rpfnr_
को इस पर सख़्त कारवाही करना चाहिए।
Parcham Party of India
@PPI__Official
आसिम हुसैन को ट्रेन में पीटा गया, उनके कपड़े उतरवाए गए और उन्हें JSR के नारे लगाने पर मजबूर किया गया। परंतु सबका साथ सबका विकास की झूठी बातें करने वाले प्रधानमंत्री चुप है क्यूं ? क्यूंकि पीड़ित मुस्लमान है इसलिए,
@Uppolic
@rpfnr_