देश

अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी, भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है : अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरुवार को दुनिया की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ सर्विस एमवी गंगा विलास और वाराणसी में टेंट सिटी के उद्घाटन की आलोचना करते हुए कहा कि मोदी सरकार धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाना चाहती है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसी योजनाओं पर पैसे बर्बाद कर रही है, जबकि इसका इस्तेमाल गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा की सफ़ाई के लिए होना चाहिए.

Akhilesh Yadav
@yadavakhilesh

अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी। भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है। पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं। भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पायेगी।

उन्होंने लिखा, “अब क्या भाजपा नाविकों का रोज़गार भी छीनेगी. भाजपा की धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल बनाकर पैसे कमाने की नीति निंदनीय है. पूरी दुनिया से लोग काशी का आध्यात्मिक वैभव अनुभूत करने आते है; विलास-विहार के लिए नहीं. भाजपा बाहरी चकाचौंध से असल मुद्दों के अंधेरों को अब और नहीं ढक पाएगी.”

शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी रिवर क्रूज़ को हरी झंडी दिखाएंगे और गंगा नदी के किनारे बने टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे.