कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी
कुशलगढ़ के पप्पू चौहान को बालिवूड की जानीमानी हस्ती सुपर स्टार सुनिल सेट्टी ने भेजा ने साल पर गिफ्ट , खासमखास दोस्तों में सेट्टी के पसंदीदा दोस्त हे पप्पू चौहान,युतो बालिवूड की महान हस्तियों से मुलाकात करने के लिए इंसान को काफी पापड़ बेलने पड़ते हैं मगर इंसान में जौश जज्बा व जुनून हो तो ईश्वर भी एंसे बंदों की भरपूर मदद करते हैं आज हम राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में वार्ड नंबर 12अंबेडकर कालोनी में रहने वाले पेशे से इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हे पप्पू चौहान शुरू से ही सुनिल सेट्टी के फेन हे, महान बालिवूड की हस्ती से कैसे हुआ याराना पप्पू चौहान ने बताया कि सुनिल सेट्टी के ओफीस में एक बंदा जीसका नाम दलपत भाई रहते हे उनसे बातचीत मोबाईल के जरिए होती रहती है,28दिसबंर को एक मैसेज आया,की सुनिल सेट्टी सर ने आपको बेस्ट फ्रेंड की सुची में आपकों सिलेक्ट किया है तथा नव वर्ष पर आपकों एक गिफ्ट भी भेजा है खासमखास हे, पप्पू चौहान ने बताया कि वे सुनिल सेट्टी सर के भेजे गिफ्ट से बहुत बहुत खुश हे