दुनिया

दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति भवन के निकट पहुंचा उत्तरी कोरिया का ड्रोन

दक्षिणी कोरिया के अधिकारियों ने अंततः यह स्वीकार किया है कि उत्तरी कोरिया का एक ड्रोन कुछ समय पहले दक्षिणी कोरिया के राष्ट्रपति भवन के निकट पहुंच गया था।

स्पूतनिक समाचार एजेन्सी के अनुसार दक्षिणी कोरिया के एक सैन्य अधिकारी ने रहस्योद्घाटन किया है कि लगभग एक सप्ताह पहले उत्तरी कोरिया का चालक रहित विमान, सियोल की वायुसीमा में घुसकर राष्ट्रपति भवन के निकट पहुंच गया था। उन्होंने बताया कि यह ड्रोन सियोल के नो फ्लाई ज़ोन के भीतर आ गया था।

जिस समय उत्तरी कोरिया का चालक रहित विमान दक्षिणी कोरिया की राजधानी सियोल के नो फ्लाई ज़ोन में पहुंचा तो वहां की सेना ने उस एंटी एयरक्राफ़्ट से मार गिराने की प्रयास किया और उसका पीछा करने के लिए सैन्य हैलिकाप्टर रवाना किये।

इस कार्यवाही के बावजूद दक्षिणी कोरिया की सेना उत्तरी कोरिया के ड्रोन को पकड़ने या मार गिराने में विफल रही और वह सुरक्षित अपनी सीमा में चला गया। इसी बीच अस्पष्ट कारणों से दक्षिणी कोरिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना से दक्षिणी कोरिया की एंटी एयर क्राफ्ट की विफलत स्पष्ट होती है।

उत्तरी कोरिया ने कई बार कहा है कि जबतक कोरिया प्रायःद्वीप में अमरीका की उपस्थिति रहेगी और वह वहां पर जापान तथा दक्षिणी कोरिया के साथ सैन्य अभ्यास करता रहेगा उस समय तक पियुंगयांग अपनी सैन्य और परमाणु क्षमता को मज़बूत करने का प्रयस जारी रखेगा।

उत्तरी कोरिया के नेता किम यू जूंग ने अपने एक भाषण में कहा था कि उत्तरी कोरिया का मिसाइल कार्यक्रम रुकने वाला नहीं है। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि देश के मिसाइल परीक्षण सीधे तरीक़े से उत्तरी कोरिया की सुरक्षा से संबन्धित हैं।