उत्तर प्रदेश राज्य

ग्रा पंचायत मुडिगवाँ तहसील पुवायाँ ‘ शाहजहाँपुर में डा. भीम राव अम्बेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण’ “”तस्वीरें””

Ram Kumar
=============
ग्रा पंचायत मुडिगवाँ तहसील पुवायाँ ‘ शाहजहाँपुर में डा. भीम राव अम्बेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण ‘
आज दिनांक ‘4/01/2023 को ग्रा पं. मुड़िगवाँ ‘ तहसील पुवायाँ ‘ शाहजहाँ पुर में डा० भीम राव अम्बेडकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा का अनावरण ‘ पूर्व विधान सभा पुवायाँ प्रत्याशी एवं क्वाड्री नेटर बी0एस0 पी0 मंडल बरेली मा उदय वीर सिंह द्वारा ‘ उपस्थित जन समूह के समक्ष मुख्य अतिथि के रुप में किया गया ।

जन सभा का संचालन ‘विधान सभा अध्यक्ष बी एस पी पुवायाँ ‘ जसपाल गौतम द्वारा किया गया। मुख्य वक्ताओं ने अपने उद्‌बोधन में बाबा साहेब अम्बेडकर द्वारा किये समाज हित के संवैधानिक कार्यों और उनके जीवन संघर्षों का उल्लेख किया और भगवान बुद्ध के आदर्शों पर चलने और अधिकतम शिक्षा ग्रहण करने और उपलब्धता पर विशेष बल देकर समाज को जाग्रत और जागरूक रहने का आवाह्न किया। मुख्य वक्ताओं में मुख्य अतिथि मा उदय वीर सिंह, रमेश बावू वर्मा ‘ जदुवीर गौतम् ‘


जिला प्रभारी पत्रकार प्रेस एसोसियेशन ‘ डा रामकुमार ‘ प्रधान पति रजनीश कुमार प्रजापति सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे । समाज में वैमनस्य रहित समाज का निर्माण करने का आवाहन किया और हर संभव मदद का विश्वास दिलाकर एक जुटता का एहसास दिलाया ।प्रधान पति / पुत्र ‘ मुडिगवाँ रजनीश कुमार प्रजापति ‘ राजपाल, बृजपाल राठौर, रमेश कुमार, दिनेश कुमार भारत प्रसाद सिंह वलवीर सिंह मान सिंह तथा पुष्पा देवी , किरन देवी, कुन्तीदेवी ,अनीता देवी सोनी , विनीता देवी, धनदेवी ‘ आकांक्षा देवी ‘ आदि अन्य लोगों विशेष सहयोग रहा।

डा रामकुमार ‘ पत्रकार ‘ एवं जिला प्रभारी ‘ पत्रकार प्रेस एसोसियेशन, शाहजहाँपुर