दुनिया

सीरिया : अमरीकी छावनी पर गिरे दो मिसाइल

पूर्वी सीरिया में ग़ैर क़ानूनी रूप से बनाए गए अमरीकी सैनिक ठिकाने पर दो मिसाइल गिरे हैं।

आतंकी अमरीकी सैनिकों की कमांड सेंटकाम ने एक बयान में कहा है कि सैनिक ठिकाने पर दो मिसाइल गिरे हैं मगर इससे कोई नुक़सान नहीं हुआ है। यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह 9 बजे कोनीको गैस फ़ील्ड में हुई। इस गैस फ़ील्ड पर अमरीका ने क़ब्ज़ा कर रखा है।

हालिया महीनों में सीरिया में अमरीकी सैनिक ठिकाने पर कई बार मिसाइल हमले हुए हैं।

अमरीका ने सीरिया के कुछ इलाक़ों में कुर्द लड़ाकों की मदद से अपने ठिकाने बना लिए हैं और सीरिया का तेल और गैस चोरी कर रहा है।