दुनिया

पाकिस्तान से बड़ी ख़बर : प्रतिबंधित तहरीके तालेबान पाकिस्तान की ”बड़ी” धमकी

पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीके तालेबान पाकिस्तान या टीटीपी ने सत्ताधारी गठबंधन में शामिल पीपल्ज़ पार्टी और मुस्लिम लीग एन को धमकी दी है कि वो इन दोनों पार्टियों के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही करने के बारे में सोच रहा है।

संगठन ने एक बयान में कहा है कि काफ़ी समय से टीटीपी ने किसी राजनैतिक दल के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं है मगर खेद की बात है कि वर्तमान नेतृत्व पर अमरीका का जादू पता नहीं कैसे चल पड़ा कि बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने टीटीपी के ख़िलाफ़ ख़ुलकर एलाने जंग कर दिया।

बयान में प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बारे में कहा गया है कि उन्होंने न जाने किस तसव्वुर में अमरीका को ख़ुश करने के लिए टीटीपी के ख़िलाफ़ बिगुल बजा कर अपनी पूरी पार्टी को जंग में ढकेल दिया है।

बयान में कहा गया है कि टीटीपी सत्ताधारी टोलों के ख़िलाफ़ ठोस कार्यवाही करने पर विचार कर रहा है।

संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर यह दोनों पार्टियां अपने स्टैंड पर डटी रहती हैं तो फिर उनके बड़े नेताओं के ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।

अवाम से चेतावनी दी गई है कि बड़े नेताओं के क़रीब जाने से परहेज़ करें।