दुनिया

इस्राईल की आंतरिक सुरक्षा के लिए नेतनयाहू सबसे बड़ा ख़तरा है : ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री, बेनी गेंट्स

बेनी गेंट्स ने बिनयमिन नेतनयाहू को इस्राईल की सुरक्षा के लिए ख़तरा बताया है।

ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री बेनी गेंट्स ने नेतनयाहू के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस अवैध शासन के भीतर उत्पन्न होने वाली अशांति पर चिंता जताई।

उन्होंने कहा कि अतिवादी नेतनयाहू, इस्राईल की सुरक्षा के लिए बहुत ख़तरनाक है। बेनी गेंट्स के अनुसार नेतनयाहू के नए मंत्रीमण्डल की ग़ैर ज़िम्मेदाराना कार्यवाहियों से सुरक्षा चुनौतियां उत्पन्न होंगी। इससे पहले भी वे नेतनयाहू के मंत्रीमण्डल को अतिवादी और ग़ैर ज़िम्मेदार कह चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह अतिवादी मंत्रीमण्डल, इस्राईल को विनाश की ओर ले जाएगा।

ज़ायोनी शासन के पूर्व युद्धमंत्री के इन बयानों से पहले याईर लेपिड ने भी अपने एक संबोधन में नेतनयाहू पर हमला करते हुए उनको बहुत ही कमज़ोर प्रधानमंत्री बताया था।

याद रहे कि नेतनयाहू के नए मंत्रीमण्डल को ज़ायोनी शासन के इतिहास का सबसे अतिवादी मंत्रीमंडल बताया जा रहा है। इस मंत्रीमण्डन में कुछ एसे लोग भी शामिल हैं जिनपर कई प्रकार के आरोप लगते रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि नेतनयाहू की सरकार बनते ही ज़ायोनी शासन की संसद के भीतर और बाहर इसका कड़ा विरोध किया जा रहा है। ज़ायोनी शासन के हज़ारों लोगों ने गुरूवार को क्नैसेट के बाहर एकत्रित होकर नेतनयाहू के विरुद्ध नारे लगाए। यह लोग नेतनयाहू को झूठा और भ्रष्ट बता रहे थे। ज़ायोनी शासन की संसद के बाहर नेतनयाहू के विरोधी, बैनर लिए हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।