दुनिया

इराक़ी जनता रचने जा रही है इतिहास : वीडियो रिपोर्ट

 

 

 

आजकल बग़दाद की सड़कों पर जहां नज़र पड़ती है केवल शहीद क़ासिम सुलेमानी और शहीद अलमोहन्दिस की तस्वीरें ही दिखाई दे रही हैं … सोमवार को इन महान योद्धाओं की शहादत की तीसरी बरसी है। बग़दाद के अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास जिस स्थान पर जनरल क़ासिम सुलेमानी और मेहदी अलमोहन्दिस की आतंकवादी अमेरिका द्वारा हत्या की गई थी, उस स्थान पर हज़ारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और अपने-अपने अंदाज़ में शहीद क़ासिम सुलेमानी और शहीद अलमोहन्दिस को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं .