देवरिया (उप्र) 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल से बृहस्पतिवार को एक बंदी के फरार हो जाने के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में चार बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया।.
जेल अधीक्षक भोलानाथ मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को कैदियों की परिजनों से मुलाकात की करवाई जा रही थी कि उसी दौरान अमन पांडे (20) भीड़ का फायदा उठाते हुए जेल से फरार हो गया। अमन पांडे जिले के बरईपुर गांव का है।.
https://twitter.com/i/status/1608475854757326848