उत्तर प्रदेश राज्य

उत्तर प्रदेश : जेल से बंदी फ़रार, चार बंदीरक्षक निलंबित

देवरिया (उप्र) 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला जेल से बृहस्पतिवार को एक बंदी के फरार हो जाने के बाद लापरवाही बरतने के आरोप में चार बंदी रक्षकों को निलंबित कर दिया गया।.

जेल अधीक्षक भोलानाथ मिश्र ने बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर को कैदियों की परिजनों से मुलाकात की करवाई जा रही थी कि उसी दौरान अमन पांडे (20) भीड़ का फायदा उठाते हुए जेल से फरार हो गया। अमन पांडे जिले के बरईपुर गांव का है।.

https://twitter.com/i/status/1608475854757326848

India News UP/UK
@IndiaNewsUP_UK
#देवरिया
जेल प्रशासन को चकमा देकर बंदी फरार
हाथ में सरकारी मोहर मारकर जेल से फरार
रामपुरकारखाना के बरईपुर लाला गांव का रहने वाला था बंदी
बंदी अमन पांडे पॉस्को एक्ट मामले में था बंद