देवबन्द: उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों पर उपचुनाव 28 मई को होंगे जिसमें तमाम विपक्षी दलों ने संयुक्त रूप से प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं,कैराने में मुनव्वर हसन मरहुम की पत्नी तबस्सुम बेगम मैदान में हैं जिनके पुत्र नाहिद हसन भी कैराना से विधायक हैं,तथा नूरपुर से भी एक मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारा है।
हर पार्टी के दिग्गज नेता लोगों को लुभाने और वोट मांगने गांव-गांव जा रहे हैं। वहीं देवबंदी उलेमा ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा बयान दिया है और मुसलमानों से अपील की है कि वह देश को आगे ले जाने के लिए ही वोट करें। जिसके चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
दरअसल, जमीयत उलेमा-ए-हिंद के मौलाना हसीब सिद्दीकी ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार से पूरा हिंदुस्तान और पूरी सियासी जमाते परेशान हैं व दुखी हैं। भाजपा सरकार से अब उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह तमाम मुल्क के लोगों के फायदे की बात करें। तो जो विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर एक प्लेटफार्म बनाया है वह एक अच्छी शुरूआत है।
Modi sarkaar se poora India pareshan hai. Opposition ne jo gathbandhan banaya hai woh achha hai. Ramzan ka mahina hai, musalmano ko chahiye ki jahan bhi chunav ho wahan vote karen aur mulk ko aage le jane mein opposition ki madad karen: Maulana Hasib Siddiqui, Jamiat Ulema-e-Hind pic.twitter.com/dR0UGVO2pd
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 25, 2018