दुनिया

नेतनयाहू की नई सरकार इस्राईल के इतिहास की सबसे बदतरीन सरकार है : याइर लापिड

जायोनी शासन के अपदस्थ प्रधानमंत्री याइर लापिड ने कहा है कि बिनयामिन नेतनयाहू की नई सरकार ने अपने गठन से पहले ही सिद्ध कर दिया कि वह इस्राईल के इतिहास की सबसे बदतरीन व भ्रष्टतम सरकार है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार याइर लापिड ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि नई सरकार के प्रधानमंत्री पर भारी अपराधों के कारण अदालत में मुकद्दमा चलेगा यानी आप इस सरकार में उस अपराधी को उच्च पद पर नियुक्त करेंगे जो जेल में रह चुका है और दोबारा उसे जेल की सज़ा सुनाई गयी है।

लापिड ने इसी तरह अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा है कि नई सरकार की यह हालत इस्राईल से प्रेम करने वाले हर ज़ायोनी की शर्मीन्दगी का कारण है। लापिड ने 24 मई 2020 को नेतनयाहू पर घूस लेने, अमानत में धोखाधड़ी और विश्वासघात व गद्दारी करने के मामले में चलने वाले मुकद्दमे की ओर भी संकेत किया।

ज्ञात रहे कि अभी अक्तूबर महीने में इस्राईली संसद नेसेट के लिए मध्यावधि चुनाव हुए थे जिसमें नेतनयाहू के मार्चे को 64सीटें मिली थीं जबकि उनके प्रतिस्पर्धी याइर लापिड और बेनी गैन्टस को 51 सीटें मिली थीं।