देश

रमज़ान के महीने में रेल मंत्रालय ने मुसलमानों को दिया खास तोहफा-भक्तों ने मचाया हंगामा

नई दिल्ली :रमज़ान उल मुबारक का पवित्र महीना चल रहा है जिसमें रोज़ेदार सुबह 4 बजे से शाम 7 बजे तक रोज़े से रहते हैं,ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को इफ्तार के समय घर पहुँचने में बड़ी दिक़्क़त होती है,शाम के समय ट्रैफिक की भीड़ सहित अन्य कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

इस परेशानी और दिक़्क़त से छुटकारा देने के लिये भारतीय रेलवे ने अच्छी शुरुआत करी है,और अपने मुस्लिम कर्मचारियों की रियायत करते हुए बड़ा ऐलान किया है,रेलवे ने अपने आदेश में कहा है कि मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान में इफ्तार से पहले छुट्टी दे दी जाए।

गौरतलब है कि मुस्लिम एक महीने रमजान पर रोज़े रखते है और धार्मिक कार्यों में बड चड़ कर हिस्सा लेते है।इसलिए भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार के बहुत से विभागों में मुस्लिम कर्मचारियों को इफ्तार से पहले घर जाने की छूट दे दी जाती है।

रेलवे के इस फैसले की कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं और इसको तुष्टिकरण बता रहे हैं,अशोक सिंह नाम के एक ट्वीटर यूज़र ने इस फैसले को तुष्टीकरण बताया और ट्वीट करते हुए लिखा कि “#तुष्टिकरण का रिकार्ड टूट गया है….शाबाश रेल मंत्रालय और भारत सरकार….#रोज़ा_इफ्तार के लिए #मुस्लिम_कर्मचारियों को #स्पेशल_छुट्टी….
कुछ और दिल मे हसरत हो तो वह भी पूरी कर लो…..साहब 😢 @PiyushGoyal @PiyushGoyalOffc
@narendramodi @AmitShah https://t.co/ksKFFUiHhp

वही एक और अन्य यूज़र ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है और इसको रेलवे का अच्छा फैसला बताया है।

https://twitter.com/Zubina_Merchant/status/999370018319224832?s=19