दुनिया

फ़्रांस ने रूस से यूरेनियम के आयात में तीन गुना वृद्धि की, मगर क्यों?

फ़्रांस ने रूस से यूरेनियम के आयात में तीन गुना वृद्धि कर दी है।

यूरोपीय संघ की ओर से रूस के विरुद्ध लगाए गये प्रतिबंधों के बावजूद फ़्रांस ने रूस से यूरेनियम के आयात में तीन गुना वृद्धि कर दी है।

फ़्रांस ने 2021 के मुक़ाबले में इस साल के 9 महीनों के दौरान रूस से यूरेनियम के आयात का स्तर तीन गुना बढ़ा दिया है।

यह आयात एसी हालत में बढ़ रहा है कि जब यूरोपीय संघ ने यूक्रेन युद्ध का बहाना बनाकर रूस के विरुद्ध कड़े प्रतिबंध लगा रखे हैं।

कानरेड एनचेन नामक पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार ईडीएफ़ ऊर्जा कंपनी जिसमें फ़्रांसीसी सरकार 84 प्रतिशत शेयर की मालिक है, इस साल के 9 महीने के दौरान रूस से 345 मिलियन यूरो लागत का 290 टन यूरेनियम ख़रीद चुकी है।

रूस से ख़रीदे गये यूरेनियम का स्तर फ़्रांस के कुल भंडारों का लगभग 30 प्रतिशत है।