दुनिया

अमेरिका ने उत्तर कोरिया के लिए काम करने और उन्हें मदद पहुंचाने के आरोप में एक भारतीय और सात संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया!

अमेरिका ने उत्तर कोरिया सरकार की एनीमेशन स्टूडियो के लिए काम करने और उन्हें मदद पहुंचाने के आरोप में दो लोगों और सात संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है. प्रतिबंधित किए गए लोगों में एक भारतीय भी शामिल हैं.

अमेरिका ने दुनिया भर में भ्रष्टाचार और मानवाधिकारों के हनन की जवाबदेही को बढ़ावा देने के मद्देनजर ये कार्रवाई की है.

अमेरिका के विदेश विभाग के मुताबिक़ अमेरिका ने डीपीआरके (डेमोक्रेटिक पीपल्स रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया) सरकार द्वारा संचालित एसईके स्टूडियो एनिमेशन स्टूडियो को सामाग्री सहायता देने और उसके लिए काम करने के कारण दो व्यक्तियों और सात संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया है.

ये प्रतिबंध फ्रांस में रहने वाले किम म्योंग चोल, हांगकांग स्थित कंपनी एवरलास्टिंग एम्पायर लिमिटेड, तियान फांग (हांगकांग) होल्डिंग लिमिटेड, चीन स्थित फ़ुज़ियान नानान आयात और निर्यात कंपनी, रूस स्थित लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी किनोआटिस और सिंगापुर स्थित फनसागा पीटीई लिमिटेड पर लगा है.

भारत में स्थित दीपक सुभाष जाधव, चीन में स्थित यानचेंग थ्री लाइन वन पॉइंट एनिमेशन कंपनी लिमिटेड और चीन में स्थितक्यूआनझोउ यीयांगजिन आयात और निर्यात कंपनी का नाम शामिल है.

जाधव फ़ुनसागा प्राइवेट लिमिटेड के एक भारत बेस्ड निदेशक हैं और उन्होंने एसईके के साथ एक एनीमेशन प्रोजेक्ट प्रोड्यूस करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है.

इसके लिए पेमेंट क्वांझोउ यियांगजिन इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट ट्रेड कंपनी लिमिटेड और यानचेंग थ्री लाइन वन पॉइंट एनिमेशन कंपनी लिमिटेड के ज़रिए की गई है.