एक महिला को तीखा और मसालेदार खाना खाने की वजह से खांसी शुरू हो गई. खांसते-खांसते उसकी चार पसलियां टूट गईं. इस बात का पता उसे कुछ दिन बाद लगा, जब वो डॉक्टर के पास गई.
शुरू में महिला को कुछ भी गलत नहीं लगा, लेकिन खांसी आने के कुछ दिनों बाद उसे सांस लेने और बात करने में तकलीफ होने लगी. फिर जांच में पता चला कि उसे खांसी का दौरा पड़ा था, जिसमें खांसते-खांसते उसकी पसलियों को नुकसान पहुंचा.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक, इस महिला का नाम हुआंग है और वह चीन के शंघाई की रहने वाली है. हाल ही में मसालेदार खाना खाते वक्त उसे खांसी का दौरा पड़ा था. इस दौरान उसने अपने सीने से तेज कर्कश आवाज सुनी और कुछ दिन बाद सांस लेने और बोलने में दर्द होने लगा.
जब हुआंग को अधिक दर्द होने लगा तो वह अस्पताल गई, जहां सीटी स्कैन के बाद डॉक्टर ने बताया कि उसकी पसलियां टूट गई हैं, जिसके कारण उसे तेज दर्द हो रहा है। ऐसे में एक महीने तक उसे कमर पर पट्टी बांधने की जरूरत है। पसलियां टूटने का कारण हुआंग का अन-हेल्दी लो बॉडी वेट है। यानी महिला बेहद पतली व कमजोर है।
डॉक्टर्स ने बताया कि हुआंग बेहद पतली और कमजोर है। 5 फीट 6 इंच लंबी हुआंग केवल 57 किलो की है। ऐसे में कमजोर बॉडी होने की वजह से जोरदार खांसी आने पर उसकी पसलियां टूट गईं। वहीं हादसे को लेकर हुआंग का कहना है कि इस चोट से उबरने के बाद वह अपना वजन बढ़ाने का प्रयास करेंगी।