दुनिया

टैक्स चोरी, धोखाधड़ी, दस्तावेज़ों की जालसाज़ी में ट्रम्प 17 आरोपों में दोषी क़रार : अबकी बार ट्रम्प सरकार : वीडियो रिपोर्ट

मैनहटन इलाक़े की अदालत ने लगभग तीन साल की जांच के बाद ट्रंप की संस्था के ख़िलाफ़ पेश किए गए सभी 17 आरोपों में उसे दोषी क़रार दिया है। टैक्स के मामलों में आपराधिक धोखाधड़ी और दस्तावेज़ों की जालसाज़ी इनमें मुख्य आरोपों में थे।.

इस अदालत में ट्रंप की संस्था के ख़िलाफ़ गवाही देने वाले सबसे अहम गवाह एलन वेसलबर्ग हैं जो ट्रंप की संस्था के वरिष्ठ फ़ायनेंनशियल मैनेजर थे और ट्रम्प के क़रीबियों में शुमार किए जाते थे। ख़ुद उन्हें भी जेल की सज़ा सुनाई गई है। उन्होंने अपनी गवाही में उन सारे हथकंडों का ख़ुलासा कर दिया जिनका सहारा ट्रम्प की संस्थ लेती थी।….मैनहटन की अदालत के अभियोजन पक्ष इन हथकंडों को इस तरह बयान करते हैं…..जालसाज़ी, झूठ और लोभ यह उन हरकतों का निचोड़ है जो ट्रम्प की संस्था ने 13 साल के दौरान अंजाम दी हैं। अदालत ट्रम्प की संस्था को इन आपराधिक मामलों में दोषी मानती हैं। ट्रम्प ने संस्था अपने अपने वित्तीय मैनेजर और उनके बेटे को रिश्वत दी इसी तरह दूसरे कई अधिकारियों को रिश्वत देकर स्टेट और फेडरल संस्थाओं को गुमराह किया।…..न्यूयार्क में वित्तीय मामलों के विशेषज्ञ मार्क दामरोस्की कहते हैं कि ट्रम्प आर्गनाइज़ेशन ने सभी स्टेट व फ़ेडरल टैक्स नियमों का उल्लंघन किया है। ट्रम्प की संस्था अपने वरिष्ठ वित्तीय अधिकारियों को तनख्वाह के बजाए गाडियां और अपार्टमेंट देती थी ताकि उसे टैक्स अदा न करना पड़े। यह क्रिमनल चीटिंग है जो ट्रम्प की संस्था कई साल से करती आ रही है। इससे इस संस्था की विश्वस्नीयता ध्वस्त होकर रह गई है। मैनहटन की अदालत ने ट्रम्प की संस्था पर 16 लाख डालर का जुर्माना लगाया है और इस संस्था में काम करने वाले कुछ अधिकारियों को जेल की सज़ा सुना दी है। मैनहटन की अदालत से ट्रम्प की संस्था के ख़िलाफ़ फ़ैसला आ गया है मगर मसला यहीं ख़त्म नहीं हुआ। न्यूयार्क की एक अदालत में ट्रम्प और उनके बेटे के ख़िलाफ़ एक मामला विचाराधीन है जिसमें उन पर अवाम को धोखा देने का आरोप है। न्यूयार्क से आईआरआईबी के लिए अली रजबी की रिपोर्ट।