उत्तर प्रदेश राज्य

शिवपाल सिंह यादव ने अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय किया : वीडियो

शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav ) अब पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के हो चुके हैं. शिवपाल की गाड़ी पर भी समाजवादी पार्टी का झंडा लग गया है. खास बात यह है कि भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में चाचा शिवपाल ने इस पर अपनी सहमती दी है. शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party) का विलय भी समाजवादी पार्टी में हो गया है.

इस दौरान समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्तों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया है. बता दें कि इसका अंदाजा तभी से लगाया जा रहा था जब शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी में अखिलेश यादव की पत्नी और सपा उम्मीदवार डिंपल यादव का चुनाव प्रचार किया था.\

इस दौरान अखिलेश यादव और शिवपाल यादव ने कई मौके पर मंच साझा किया था. तभी से उम्मीद जताई जा रही थी कि चाचा-भतीजे के रिश्तों में जो खटाई आ गई थी वह अब खत्म हो चुकी है.

Dr. Rajpal Kashyap
@DrRajpalKashyap

सपा-प्रसपा के साथ आने से समाजवादी आंदोलन और सौहार्द की सकारात्मक राजनीति की शक्ति दुगनी हो गयी है.

#UttarPradesh | #ShivpalYadav’s party (PSPL) merges with #AkhileshYadav’s Samajwadi Party, set to retain home turf