उत्तर प्रदेश राज्य

‘पान सिंह तोमर’ फिल्म से प्रेरित हो कर किया बेटे को किडनैप

आगरा में 7 वर्षीय बेटे को अपने साथ ले जाने की चाहत में एक पिता अपराधी बन गया.मामला पिढोरा थाना क्षेत्र का है. यहां सॉफ्टवेयर इंजीनियर पिता गौरव ने अपनी मां वन्दना और दोस्त विवेक त्रिपाठी के साथ मिलकर ऐसी साजिश रची कि जिले में हड़कम्प मच गया. गौरव ने स्कूल जा रहे बेटे को फर्जी पुलिस की मदद से अगवा कर लिया. उसके कंधे पर तीन सितारे लगे हुए थे. पूछताछ की गई तो पता चला कि वह असली नहीं नकली पुलिस वाला है. गांव वालों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम विवेक है.

बच्चे रिदान के पिता और दादी ने उसे ऐसा करने के कहा था. क्योंकि वे रिदान को अपने साथ रखना चाहते थे.उसने बताया कि प्लानिंग के मुताबिक, गौरव और उसकी मां वंदना दूसरी कार में सवार होकर आए थे. गौरव का बेटा रिदान शिशु निकेतन स्कूल में पढ़ता है.

सुबह 7 से 8 बजे के बीच बच्चों को लेकर बस स्कूल के लिए निकली. तब रास्ते में उसने चेकिंग के नाम पर बस को रुकवाया. फिर इसी बात का फायदा उठाकर गौरव और उसकी मां वंदना रिदान को वहां से लेकर दूसरी कार में चले गए.

आरोपियों से पूछताछ में पता चला ‘पान सिंह तोमर’ फिल्म देखने के बाद उन्होंने पूरी वारदात को अंजाम देने की कोशिश की थी.