देश

कैथल, ग्राम सरक्षंक योजना के तहत सरपंच व पंचायत मैम्बरों को एसपी मक़सूद अहमद ने दिलवाई शपथ : रवि जैस्ट की रिपोर्ट

Ravi Press
==============
( रवि प्रेस )
ग्राम सरक्षंक योजना के तहत सरपंच व पंचायत मैम्बरों को एसपी मकसूद अहमद ने दिलवाई शपथ
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिंसबर को थाना गुहला के अंतर्गत पड़ने वाले गांव मलिकपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में मलिकपुर गांव के नवनिर्वाचित सरपंच व पंचों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। इस मौके पर समारोह में कैथल एसपी मकसूद अहमद द्वारा शिरकत की गई तथा ग्राम सरक्षंक योजना के तहत कैथल पुलिस अधीक्षक द्वारा सरपंच व पंचों को पद और गोपनीयता की विधिवत शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालो में सरंपच गुरमीत कौर तथा 7 पंच रहे। इस अवसर पर एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों का प्रयास रहे कि गांव आदर्श बने और रोजगार के साधन उपलब्ध कराना, बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा की ओर ध्यान देना और नल जल व्यवस्था सुचारू रूप से चलाना, स्वास्थ्य सेवा जैसी चीजों पर चर्चा करके ग्राम को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के ओर से चलाई जा रही जनहितैषी योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर लाभ प्रदान करे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाईचारा सबसे बडी चीज है। गांव में भाईचारा को बढ़ावा देकर गांव में शांति स्थापित करे। उन्होने आगे कहा कि पंचायत के सदस्यों का कर्तव्य है कि गांव से नशाखोरी, अवैध शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने में पुलिस का सहयोग करे। पुलिस 24 घंटे आपके साथ है। ऐसे में नवनिर्वाचित पंचायत सदस्यों ने एसपी को विश्वास दिलाया कि वे गांव में पूरी तरह से विकास कार्य करते हुए नशाखोरी पर लगाम लगाते हुए पूर्ण रुप से पुलिस को सहयोग करेगें। इस मौके पर एसपी मकसूद अहमद के अलावा, थाना गुहला प्रबंधक इंस्पेक्टर राजेश, महमूदपुर चौकी प्रभारी एएसआई बलविंद्र सिंह,पंचायत सेक्रेटरी तरसेम सिंह व सरपंच पंच के साथ साथ गांव के अन्य मौजिज व्यक्ति मौजूद रहे।