देश

झुन्झुनू, श्याम बाबा देलसर धाम में बाबा के अंखड ज्योत पाठ का आयोजन : सुरेश सैनी की रिपोर्ट

Suresh Saini
===========·
श्याम बाबा देलसर धाम में बाबा के अंखड ज्योत पाठ का आयोजन।
7851907721

झुन्झुनू(सुरेश सैनी) खाटू नरेश बाबा श्याम के देलसर धाम में धार्मिक आयोजन के तहत श्याम प्रेमी व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुरेंद्र सैनी व नवलगढ़ श्याम प्रेमी इंदौरिया परिवार के सौजन्य से मंदिर के मंहत श्री रोशनदास जी के सानिध्य मे बाबा का अंखड ज्योत पाठ व भजनों की प्रस्तुति के साथ ही श्याम प्रभु को सवामणी का भोग लगाकर भंडारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर झुन्झुनू के विप्र समाज के सशक्त हस्ताक्षर व भाजपा नेता महेश बसावतिया, श्याम भक्त श्याम सुंदर इंदौरिया, कैलाश इंदौरिया, मुरारी लाल इंदौरिया, शकुन्तला इंदौरिया, नीरज इंदौरिया, पंकज इंदौरिया, सोरभ इंदौरिया, मनीष हरितवाल, अंकुश, नरेन्द्र कड़वासरा, हितैष आदि गणमान्य महानुभाव उपस्थित थे ।