उत्तर प्रदेश राज्य

#शाहजहांपुर : हम जादू के जरिये नशा, जुआ, नारी उत्पीड़न के ख़िलाफ़ समाज को जागरूक करते है!

Ahasas Apne Apne
पत्रकार अभिषेक सक्सेना शाहजहांपुर
=============

हम जादू के जरिये नशा, जुआ, नारी उत्पीड़न के खिलाफ समाज को जागरूक करते है : जादूगर डीके भारत

शाहजहांपुर (एसएनबी)। जादूगर डीके भारत ने कहा कि जिस चीज को आंखों से देखा आैर दिमाग समझ न पाये उसे जादू कहते है। जादू में कोई भूत प्रेत या दैवीय शक्ति नहीं होती है। यह स्वस्थ्य मनोरंजन की कला है। इस मनोरंजन पूर्ण जादू के जरिये ही हम समाज में नशा,जुआ,नारी उत्पीड़न के खिलाफ समाज को जागरूक करने का काम भी कर रहे है।

जादूगर डीके भारत आज पुराने चित्रा सिनेमा हाल में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 30 नवम्बर को शाम 6 बजे जादू शो का उद्घाटन किया जाएगा। वह शाहजहांपुर में पहली बार आये है। पत्रकारों के सवालों के जबाव में उन्होंने कहा कि समाज में तरह-तरह की कुरीतियां,कुप्रथाएं व पाखण्ड फैला है। जिसके चक्कर में आकर लोग बर्बाद हो जाते है। ऐसी कुप्रथाओं के विरुद्ध हमारा जादू एक आंदोलन का काम कर रहा है। हम अपने जादू से पहले समाज आैर राष्ट्र को सशक्त बनाने का काम करते है। इसके साथ ही मनोरंजन का कभी ध्यान रखते है। उन्होंने कहा कि आज समाज में उहापोह की स्थिति है। हर आदमी व्यवस्त आैर तनाव में रहता है। हम उसे मनोरंजन के जरिये स्वस्थ्य बनाने का भी काम करते है। उन्होंने अपने कई कार्यक्रमों का जिक्र भी किया। इस अवसर पर स्टाफ के बंटी निनानिया व मोेहम्मद आरिफ भी मौजूद रहे।