मनोरंजन

इंटरनेशनल फ़िल्म फ़ेस्टिवल के ज्यूरी हेड और इज़राइली निर्माता ने ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ की निंदा करते हुए इसे ‘प्रचार और अश्लील फ़िल्म’ कहा : वीडियो

https://www.youtube.com/watch?v=uLZhJbOx5Gs

गोवा में 53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के ज्यूरी ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) की निंदा की है, जिसकी कहानी साल 1990 में कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन और उनकी हत्याओं के इर्द-गिर्द बुनी गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जूरी के हेड इस्राइली फिल्म निर्माता Nadav Lapid ने इसे ‘प्रोपेगेंडा’ और ‘वल्गर फिल्म’ बताते हुए कहा कि वे सभी इस बात से परेशान और हैरान थे कि फिल्म को समारोह में दिखाया गया था.

Nadav Lapid ने अपने संबोधन में कहा, ‘यह फिल्म हमें इस प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के आर्टिस्टिक, कम्पेटिटिव सेक्शन के लिए अनुपयुक्त लगी. यह एक प्रोपेगेंडा की तरह लग रही थी. मैं यहां मंच पर आपके साथ अपनी भावनाओं को साझा करने में पूरी तरह से सहज महसूस करता हूं. फेस्टिवल मनाने का सार तब है, जब हम आलोचनात्मक चर्चा को भी स्वीकार करें, जो कला और जीवन के लिए जरूरी है.’

https://www.youtube.com/watch?v=cPdeLZSUSN4

अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी के अभिनय से सजी और विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को फिल्म फेस्टिवल के ‘पैनोरमा’ सेक्शन में दिखाया गया था. भाजपा ने इसकी प्रशंसा की है और भाजपा शासित राज्यों में इसे कर-मुक्त घोषित किया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी फिल्म की तारीफ की है.

हालांकि, कई लोगों ने फिल्म के कॉन्टेंट की आलोचना की है, इसे घटनाओं का एकतरफा चित्रण माना है और फिल्म को प्रोपेगेंडा बताया है. खबरों की मानें, तो मई में सिंगापुर ने फिल्म पर प्रतिबंध लगा दिया था, ताकि अलग-अलग समुदायों के बीच दुश्मनी की भावना पैदा न हो.

Anshul Singh
@anshulsigh
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) के ज्यूरी हेड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की निंदा करते हुए इसे
‘प्रचार और अश्लील फिल्म’ कहा.

ज्यूरी हेड और इजराइली फिल्म निर्माता नदव लापिड ने कहा, – समारोह में फिल्म की स्क्रीनिंग देखकर सब लोग “परेशान और हैरान” थे.

Translated from Hindi by
International Film Festival of India (IFFI) jury head condemns ‘The Kashmir Files’
Said ‘propaganda and obscene film’.

Jury head and Israeli filmmaker Nadav Lapid said everyone was “upset and surprised” by the screening of the film at the festival.

Narendra nath mishra
@iamnarendranath

गोवा में अंतरराष्ट्रीय फ़िल्म महोत्सव में विवाद। जूरी के प्रमुख ने मंच से कश्मीर फ़ाइल्स फ़िल्म की आलोचना की

Rohini Singh
@rohini_sgh

‘Kashmir Files is a propaganda, vulgar movie’

Prashant Bhushan
@pbhushan1

Chair of the Jury of Goa Film Festival says that the Jury felt that Kashmir Files was a vulgar propaganda film, inappropriate for the film festival

Srinivas BV
@srinivasiyc

“The Kashmir Files – Vulgar, Propaganda”

– International Film festival of India.

Nigar Parveen
@NigarNawab

गोवा में अतंराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल चल रहा है, इस फेस्टिवल में जूरी सदस्य इज़राइल के फिल्म डायरेक्टर नदव लापिड ने कश्मीर फाइल्स फिल्म की धज्जियाँ उड़ा कर रख दी

उन्होंने अपने भाषण में कहा – “कश्मीर फाइल्स फिल्म एक प्रोपेगैंडा और Vulgar फिल्म थी “

सोचिए कितने शर्म की बात है

Bolta Hindustan
@BoltaHindustan

अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में कश्मीर फाइल्स मूवी की आलोचना :

जूरी सदस्य बोले : “कश्मीर फाइल्स एक प्रोपेगेंडा और अभद्र फिल्म है”

Ashok Kumar Pandey अशोक اشوک
@Ashok_Kashmir

IFFI (International film festival India) की जूरी ने कश्मीर फ़ाइल्स को एक अश्लील और प्रॉपगेंडा फ़िल्म बताकर भारत सरकार द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित फ़िल्म फेस्टिवल में शामिल करने से इनकार कर दिया। 👇🏽

The jury of IFFI (International film festival India) refused to include The Kashmir Files in this prestigious film festival organized by the Government of India, calling it an obscene and propaganda film

Zakir Ali Tyagi
@ZakirAliTyagi

गोवा में अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में IFFI जूरी हैड नदव लापिड ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ फ़िल्म को अश्लील और प्रोपेगेंडा आधारित फिल्म करार दिया,इस फ़िल्म का प्रमोशन PM समेत तमाम बीजेपी सरकार के नेताओं ने किया था,
@vivekagnihotri
देश की पहचान हमेशा बेहतर फिल्में देने की रही लेकिन अब?