ANI_HindiNews
@AHindinews
ये कट्टरपंथियों ने समाज वे ज़हर घोलने का काम किया है, मैं हमेशा से कहता हूं कि हमें मुसलमानों से कोई नफरत नहीं है लेकिन कट्टरपंथी देश के लिए खतरनाक है। ओवैसी जैसे लोग देश का माहौल ख़राब कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, पटना
#WATCH श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर तलवार लेकर कम से कम 2 लोगों ने हमला किया। हमलावर हिंदू सेना से होने का दावा कर रहे है। वीडियो दिल्ली में FSL कार्यालय के बाहर की है। pic.twitter.com/6IkWVJqbKv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022
ANI_HindiNews
@AHindinews
एक्सपर्ट की टीम पॉलीग्राफ टेस्ट कर रही है और जल्द ही आज के सेशन पूरे कर लिए जाएंगे। अगर आवश्यकता हुई तो कल भी आफताब को इस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। पॉलीग्राफ टेस्ट खत्म होने के बाद नार्को टेस्ट की शरुआत की जाएगी: श्रद्धा हत्याकांड पर संजीव गुप्ता, FSL सहायक निदेशक
#WATCH मैंने किसी शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है, मैंने कहा कि देखते देखते आपका(राहुल गांधी) चेहरा और सद्दाम हुसैन का चेहरा…अगर आप दोनों को एक साथ बैठा दें तो एक जैसा लगेगा जबकि अगर आप अपनी दाढ़ी काट ले तो आप नेहरू जैसे दिखाई देंगे: मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा pic.twitter.com/gY2EuZGIQe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 28, 2022