मनोरंजन

‘तुम बिग बॉस नहीं चलाते..’

वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान ने कई कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई और इनमें एक नाम साजिद खान का भी रहा। अर्चना संग लड़ाई में साजिद ने उनके लिए काफी भद्दी लैंग्वेज का इस्तेमाल किया। ऐसे में सलमान खान का गुस्सा साजिद खान पर फूट पड़ा। सलमान ने साजिद की उनके खराब रवैये के लिए जमकर क्लास लगाई।

सलमान ने साजिद खान से कहा ‘तुम बड़े डायरेक्टर होगे, लेकिन तुम बिग बॉस नहीं चलाते हो। शो से अर्चना को कोई बाहर नहीं निकाल सकता। न मैं, न बिग बॉस, सिर्फ ऑडियंस ही ये तय करेगी कि उन्हें अर्चना को शो में रखना है या नहीं।’