देश

मुंबई में ख़सरे की बीमारी महामारी का रूप लेती जा रही है : अब तक 233 मामले सामने आये, 12 लोगों की मौत : रिपोर्ट

महाराष्ट्र के मुंबई महानगर में अब तक ख़सरे के 233 मामले सामने आ चुके हैं, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि कहीं यह बीमारी एक महामारी का रूप न लेले।

मुंबई में ख़सरे के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में शहर में ख़सरे के 30 नए मामले सामने आए और एक बच्चे की मौत हो गई।

बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के मुताबिक़, इस साल अब तक खसरे के कुल 233 मामले सामने आ चुके हैं, और कुल 12 लोगों की जान जा चुकी है।

बीएमसी ने एक बयान जारी करके बताया कि बुधवार को ख़सरे के क़रीब 30 मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, 22 मरीज़ों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

BBC News Hindi
@BBCHindi
मुंबई में खसरे का कहर, आए 233 मामले और 12 की मौत

NewsBytes हिन्दी
@NewsbytesHindi
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, इन इलाकों में मामले बढ़ने के बाद महाराष्ट्र में खसरे के कुल मामले 553 हो गए हैं, जो पिछले साल (92 मामले) की तुलना में छह गुना हैं। खसरे के चलते मुंबई में नौ बच्चों की मौत हो चुकी हैं।

NewsBytes हिन्दी
@NewsbytesHindi

मुंबई के आसपास के इलाकों की बात करें तो 17 नवंबर तक मालेगांव में खसरे के 51, भिवंडी में 37, ठाणे में 28, नासिक में 17, ठाणे ग्रामीण में 15, अकोला में 11, यवतमाल में 10, कल्याण-डोंबिवाली और वसई-विरार में 9-9 मामले दर्ज हुए थे।

बीएमसी के सर्वे में ख़सरे के 156 मामले पाए गए हैं। बच्चे सबसे ज़्यादा इस बीमारी की चपेट में आ रहे हैं।

मुंबई के पास भिवंडी में ख़सरे से पीड़ित एक आठ महीने के बच्चे की मौत हो गई है।

बच्चे के पूरे शरीर पर चकत्ते पड़ने शुरू हो गए थेष जिसके बाद मंगलवार की शाम उसे बीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ ही घंटों के बाद बच्चे की मौत हो गई।

बीएमसी का कहना है कि बुख़ार और शरीर पर चकत्ते के सभी मामलों में विटामिन-ए की दो ख़ुराक दी जा रही हैं।