देश

राजस्थान रोड़वेज़ के संयुक्त आव्हान पर 21 सुत्री मांग मांगों को लेकर दो दिन से 24 घन्टे प्रदेश व्यापी धरना दिया जा रहा है : धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

खबर झालावाड़ राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान

राजस्थान रोड़वेज के संयुक्त मोर्चा के आव्हान पर 21 सुत्री मांग मांगों को लेकर आंदोलन के आठवें चरण में दो दिन से 24 घन्टे प्रदेश व्यापी धरना दिया जा रहा है। आज का धरना साथी लियाकत खां के नेतृत्व में दिया जा रहा है। सरकार व्दारा मांगो पर सकारात्मक कार्यवाही कर मांगे नही मानने पर आज रात्री 12.00 से चक्का जाम हड़ताल की जायेगी संगठन ने जनता से अपील की हे कि कल अपनी यात्रा केंसल रखें । क्योंकि यह धरना और प्रदर्शन चक्का जाम सब जनता की भलाई के लिए ही किया जा रहा है धरने में राजकुमार जैन क्षेत्रीय सचिव कोटा क्षेत्र इंटक छितर लाल श्रृंगी क्षेत्रीय सचिव रिटायर्ड एसोसिएशन अहफाजअली शाखा अध्यक्ष इंटक अल्ताफ कुरेशी अध्यक्ष इंटक अब्दुल रहीम आदि कर्मचारी मौजूद रहे