उत्तर प्रदेश राज्य

गोण्डा : नगर कोतवाली क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध खनन : ब्रिजेश सिंह की रिपोर्ट

Brijesh Singh
===========
1:-नगर कोतवाली क्षेत्र में नहीं रुक रहा अवैध खनन
गोण्डा 23 नवंबर। प्रशासन के लाख दावों के बावजूद भी जनपद में अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कोतवाली नगर अंतर्गत मिश्रौलिय पुलिस चौकी चौराहे से धड़ल्ले से खनन माफियाओं की मिट्टी लदी ट्रालियां गुजरती रहती हैं, परन्तु न जाने किस लगाव अथवा दबाववश चौकी पर तैनात पुलिस उसे नजरंदाज कर रही है। बताते चलें कि अवैध खनन का ये काम कोई नया नहीं है, बल्कि वर्षों से रुद्रपुर विसेन के ग्राम जगदीशपुर और इमरती विसेन में अवैध खनन का धंधा फल-फूल रहा है। कभी -कभी मीडिया के दबाव में अवैध खनन पर प्रशासन द्वारा अस्थाई तौर पर अंकुश लगाया भी जाता है, परन्तु बाद में फिर से आंख मूंद लिया जाता है। कभी-कभी परमीशन की आड़ लेकर भी अवैध खनन किया जाता है। क्योंकि दो-तीन फुट खोदवाने का होता है और मजदूरों से खोदवाने का होता है, जबकि खनन माफिया जेसीबी लगाकर मनमानी खनन करते हैं। मामले पर हल्का लेखपाल संतोष पाण्डेय से बात करने पर उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर हमने जेसीबी पकड़ कर देहात कोतवाली में बंद करवा दिया था। हम देखते हैं यदि अवैध खनन होगा तो कार्यवाही की जायेगी।