खेल

फ़ीफ़ा वर्ल्ड रैंकिंग में 51 वें नम्बर की टीम सऊदी अरब ने विश्व की तीसरी रैंक की टीम अर्जेंटीना को ऐतिहासिक मैच में 2-1 से शिकस्त दी!

Dk Verma Verma
————
यह ग़जब है बेहद ग़जब। वह शेर की तरह खेले और जीत गए। फीफा की वर्ल्ड रैंकिंग में 51 वें नम्बर की टीम सऊदी अरब ने आज विश्व कप की प्रबल दावेदार और तीसरी रैंक की टीम अर्जेंटीना को ऐतिहासिक मैच में 2-1 से शिकस्त दे दी। आज जबरदस्त समन्वय, चीते जैसी स्पीड और गोल मारने का जज्बा सब कुछ सऊदी अरब की टीम में दिखा।

शायद कम लोग जानते होंगे सऊदी अरब की फुटबॉल टीम को सबसे पहले संवारने वाले कोच अर्जेंटीना के ही थे नाम था जार्ज सोलारी। 1994 में पहली बार फीफा वर्ल्ड कप में उन्ही के नेतृत्व में टीम मैदान में उतरी थी।


यह वह टीम है जो 1994 के बाद से लगातार तीनों विश्व कप में एक भी गोल नहीं कर सकी। 2004 में इसकी रैंकिंग 21 तक चली गई थी लेकिन लगातार पराजय से रैंकिंग लगातार घटती चली गई।

बार बार के पराजय के बाद सऊदी अरब की टीम एक बार फिर उठ खड़ी हुई है और उसने इतिहास रच दिया है।
Note,,यह सब तब हुआ है जब हम मन्दिर बना रहे थे और हमारे युवा कांवरिया बन गांजा फूंक रहे थे।

Aawesh Tiwari,,,

Reuters Sports
@ReutersSports

Official
The stars appeared to be aligning for Lionel Messi as he arrived at the Qatar World Cup as the talisman for an Argentina squad that has been simply unbeatable since 2019

Gulf News Sport
@GulfNewsSport
FIFA World Cup Qatar 2022: Saudi Arabia star Al-Dawsari writes name in lights. 31-year-old helped team to stunning 2-1 victory over Argentina with superb goal.