दुनिया

अमरीका में संपन्न हुए मिडटर्म चुनावों में 80 से अधिक अमरीकी मुस्लमानों ने बाज़ी मारी है : रिपोर्ट

इस चुनाव में 80 से अधिक अमरीकी मुस्लमानों ने बाज़ी मारी है। अमरीकी मुस्लिम संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस ने मिडटर्म चुनावों के नतीजों का आकलन कर अपनी रिपोर्ट में बताया कि मुस्लिम समुदाय के लिए 2022 का मध्यावधि एक ऐतिहासिक चुनाव रहा है।

संगठन के अनुसार 23 राज्यों सहित स्थानीय, राज्य और संघीय कार्यालय के लिए चल रहे चुनावों में 145 अमरीकी मुस्लिम उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।

सीएआईआर और जेटपैक रिसोर्स सेंटर की एक रिपोर्ट के अनुसार 80 से अधिक मुस्लिम उम्मीदवारों ने 20 से अधिक राज्यों में स्थानीय, राज्य, संघीय और न्यायिक सीटों पर जीत हासिल की है।

यह जेटपैक और सीएआईआर द्वारा ट्रैकिंग शुरू करने के बाद से मुस्लिम अमरीकियों के बीच सबसे अधिक चुनावी जीत का संकेत है। संस्था के अनुसार 2020 में 71 उम्मीदवार चुनाव जीते थे।

जेटपैक ने राज्य की विधायी सीटों के लिए खड़े होने वाले मुसलमानों का एक रिकॉर्ड तैयार किया है। डाटा के मुताबिक इस बार 17 नए मुस्लिम उम्मीदवार सामने आये हैं जिन्होंने चुनाव जीता है।