देश

#कुशलगढ़, पूरी श्रद्धा से मनाई मामा बालेश्वर दयालु महाविद्यालय मे भगवान #बिरसा मुंडा की जयंती : #राजस्थान से धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

*कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी

कुशलगढ़, श्रद्धा भक्ति और आस्था से मनाई कुशलगढ़ मामा बालेश्वर दयालु महा विद्यालय मे भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ में


स्व. मामा बालेश्वर दयाल महाविद्यालय कुशलगढ़ में आदिवासी समुदाय में जन्मे स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा जयंती को ” राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस ” के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर शुरुआत की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य श्री महेन्द्र कुमार देपन, मुख्य वक्ता डॉ प्रवीण कटारा विशिष्ट अतिथि सहायक आचार्य नरेन्द्र कुमार, राजेश खज्जा, मनीष मुनिया और विद्यार्थियों की उपस्थिति में हुआ, मुख्य वक्ता डॉ कटारा ने कहा कि विद्यार्थियों को महापुरुषों के उच्च आदर्शों और उनके रचनात्मक कार्यों को अपने क्षेत्र और समाज में आचरित करने की आवश्यकता है।

आदिवासी युवा बिरसा मुंडा की औपनिवेशिक शासन में अंग्रेजों और दीकूओं के खिलाफ”उलगुलान “आन्दोलन की पृष्ठभूमि को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षीय उद्बोधन में महेंद्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को धरती आबा की तरह राष्ट्रीय गौरव बनने की प्रेरणा लेनी चाहिए।

इस अवसर पर स्थानीय क्षेत्र में पूज्य गोविंद गुरु और मामा बालेश्वर दयाल के रचनात्मक कार्यों को आगे बढ़ाने से शिक्षा, नशा मुक्ति अभियान, सामाजिक कुरीतियां को दूर करने का सामूहिक प्रयास करने की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम में डॉ प्रवीण सक्सेना, डॉ धर्मेन्द्र भाभोर, डॉ जोहनसिंह देवदा , डॉ योगेश, मोहित चुहाडिया और स्टाफ उपस्थित थे,‌ कार्यक्रम संचालन कन्हैयालाल खांट और आभार विकेश कटारा ने व्यक्त किया।