नई दिल्ली: पिछले साल सऊदी अरब ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया था और कहा था की कतर आतंकवादियों को वित्तपोषण करता है, कतर पर आरोप सऊदी अरब के साथ अमीरात,बहरीन और मिस्र ने भी लगाया था, जिसके बाद से इन चारों देशों का कतर से तनाव बना हुआ है। हालंकि पिछले हफ्ते सऊदी अरब में हो रहे सैन्य अभ्यास में कतर ने भी भाग लिया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।
सऊदी अरब के विदेश मंत्री अल जुबेइर ने कहा है की “सीरिया में अमेरिका के सैनिकों की उपस्थिति के लिए क़तर को भुगतान करना होगा।
#BREAKING: Saudi FM Adel Al #Jubeir: If #US protection is withdrawn from #Qatar, then the regime would fall in less than a week https://t.co/G5oWer9zbY pic.twitter.com/VYFwnhSzzv
— Al Arabiya English (@AlArabiya_Eng) April 24, 2018
सऊदी विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा की अगर कतर से अमेरिका अपनी सिक्यूरिटी को वापस लेता है तो कतर का शासन एक सप्ताह से भी कम समय में समाप्त हो जाएगा।
विदेश मंत्री अल जुबेइर ने एक बयान में कहा कि अमेरिका अपनी सिक्यूरिटी को कतर से वापस ले उससे पहले कतर को अपनी सेना को सीरिया में भेजना होगा। जो की इस क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य सुरक्षा उपस्थिति को दर्शाता है।
#Saudi FM Al-Jubeir: #Qatar should pay for #US troops in #Syria https://t.co/lDbX2cVbbt pic.twitter.com/fc6smjARZc
— Arab News (@arabnews) April 25, 2018
सऊदी गैजेट के अनुसार विश्लेषकों ने कहा की फिलहाल सऊदी अरब को अमेरिका को कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्तमान में सऊदी अरब में कोई भी अमेरिकी सुरक्षा नहीं है क्योंकि सऊदी अरब वर्तमान में अपनी सशस्त्र बलों द्वारा संरक्षित है।
लेकिन कतर के साथ यह मामला नहीं है और यदि अमेरिका ने कतर से अपनी सुरक्षा और सैन्य आधार वापस ले लिया है, तो शासन खुद और उसके लोगों की रक्षा नहीं कर सकता है और यह बहुत ही कम समय के भीतर गिर जाएगा। इसलिए जुबेइर ने कहा है की कतर को अमेरिका के लिए सीरिया में भुगतान करना होगा।
Comments are closed.