दुनिया

सऊदी अरब ने दिया क़तर के बारे में चौकाने वाला बयान-मच गया अरब दुनिया में हड़कंप

नई दिल्ली: पिछले साल सऊदी अरब ने कतर पर आतंकवाद को समर्थन देने का आरोप लगाया था और कहा था की कतर आतंकवादियों को वित्तपोषण करता है, कतर पर आरोप सऊदी अरब के साथ अमीरात,बहरीन और मिस्र ने भी लगाया था, जिसके बाद से इन चारों देशों का कतर से तनाव बना हुआ है। हालंकि पिछले हफ्ते सऊदी अरब में हो रहे सैन्य अभ्यास में कतर ने भी भाग लिया था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।

सऊदी अरब के विदेश मंत्री अल जुबेइर ने कहा है की “सीरिया में अमेरिका के सैनिकों की उपस्थिति के लिए क़तर को भुगतान करना होगा।

सऊदी विदेश मंत्री ने मंगलवार को कहा की अगर कतर से अमेरिका अपनी सिक्यूरिटी को वापस लेता है तो कतर का शासन एक सप्ताह से भी कम समय में समाप्त हो जाएगा।

विदेश मंत्री अल जुबेइर ने एक बयान में कहा कि अमेरिका अपनी सिक्यूरिटी को कतर से वापस ले उससे पहले कतर को अपनी सेना को सीरिया में भेजना होगा। जो की इस क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य सुरक्षा उपस्थिति को दर्शाता है।

सऊदी गैजेट के अनुसार विश्लेषकों ने कहा की फिलहाल सऊदी अरब को अमेरिका को कुछ भी भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि वर्तमान में सऊदी अरब में कोई भी अमेरिकी सुरक्षा नहीं है क्योंकि सऊदी अरब वर्तमान में अपनी सशस्त्र बलों द्वारा संरक्षित है।

लेकिन कतर के साथ यह मामला नहीं है और यदि अमेरिका ने कतर से अपनी सुरक्षा और सैन्य आधार वापस ले लिया है, तो शासन खुद और उसके लोगों की रक्षा नहीं कर सकता है और यह बहुत ही कम समय के भीतर गिर जाएगा। इसलिए जुबेइर ने कहा है की कतर को अमेरिका के लिए सीरिया में भुगतान करना होगा।

Comments are closed.