दुनिया

अमरीका मध्यावधि चुनाव, रिपब्लिकन ने पहली बार चुनावी मैदान में उतारा मुसलमान उम्मीदवार : बाइडन की पार्टी हार सकती है चुनाव : रिपोर्ट

अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव में शायद पहली बार एक मुस्लिम सीनेटर को चुना जाएगा।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आठ नवंबर मंगलवार को अमेरिका में मध्यावधि चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। इस बीच इस बार पूर्व राष्‍ट्रपति डोनल्‍ड ट्रम्प की तरफ़ से एक मुसलमान उम्‍मीदवार को भी समर्थन हासिल है। तुर्की के मेहमत ओज़ ने साल 2020 में हुए चुनावों की वैधता पर सवाल उठाए थे। ओज़ एक टीवी पर्सनाल्‍टी हैं और सर्जन भी रह चुके हैं। वह इस समय पेंसिलवेनिया से डेमोक्रेटिक पार्टी के लेफ्टिनेंट गर्वनर जॉन फैट्टरमैन के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ रहे हैं। इन चुनावों में अगले दो वर्षों के लिए अमेरिकी सीनेट के लिए सीनेटर्स का चुनाव होगा। दिलचस्‍प बात यह है कि ट्रम्प की एक मुसलमान विरोधी नेता के रूप में छवि मानी जाती है। लेकिन जिस तरह से वह ओज़ का समर्थन कर रहे हैं वह अपने आप में हैरान करने वाली बात है। अमेरिका में बसे मुसलमानों ने ओज़ की उम्‍मीदवारी का स्‍वागत किया गया है। हालांकि पहले उनकी उम्‍मीदवारी बहुत ज़्यादा जोश पैदा नहीं कर सकी थी। पहली बार है जब अमेरिका की किसी प्रमुख राजनीतिक पार्टी ने ओज़ के तौर पर किसी मुसलमान को उम्‍मीदवार बनाया है।

फ़िलिस्‍तीन मूल की नागी लातीफ़ा की मानें तो किसी भी चीज़ से अधिक महत्‍वपूर्ण है यह देखना कि नीतियां कैसे निर्धारित होती हैं। वह मुसलमान हैं यह बात अच्‍छी है लेकिन अगर कोई उम्‍मीदवरार समुदाय के सिद्धांतों और नैतिकता पर खरा नहीं उतरता है तो फिर उसके जीतने का कोई मतलब नहीं है। ओज़ खुद को एक धर्मनिरपेक्ष मुसलमान बताते हैं और वह तभी अपनी पहचान बताते हैं जब उनसे पूछा जाता है। इस समय अमेरिकी कांग्रेस में राशिदा तालिब और इल्‍हान उमर दो मुसलमान महिलाएं हैं। लेकिन ओज़ ने अभी तक इन दोनों की तरह समुदाय को अपील करने वाले मुद्दे का उल्लेख अपने कैंपेन में नहीं किया है। न ही उन्‍होंने फ़िलीस्तिनियों के अधिकारों का कोई ज़िक्र किया है और न ही इस्‍लामोफोबिया से लड़ने की कोई बात कही है। वह ट्रम्प के क़रीबी माने जाते हैं।

जो बाइडन की डेमोक्रेटिक पार्टी हार सकती है चुनाव

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस की सीटों के लिए होने वाले मतदान के अवसर पर रिपब्लिकन पार्टी की जीत के ख़तरे गिनवाते हुए कहा कि अगर यह पार्टी जीती तो देश में लोकतांत्रिक संस्थान बहुत कमज़ोर हो जाएंगे वहीं पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि अगले हफ़्ते की शुरुआत में वे वाइट हाउस में अपनी वापसी को लेकर बड़ा एलान करने वाले हैं।

वाशिंग्टन के बाहर स्थित एक युनिवर्सिटी में भाषण देते हुए जो बाइडन ने कहा कि हम इस समय बड़े ख़तरनाक मोड़ से गुज़र रहे हैं, मैं पूरे यक़ीन से कहता हूं कि डेमोक्रेसी ख़तरे में है और यही उसको बचाने का सबसे उचित लम्हा है।

मंगलवार को होने वाले मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए मतदाताओं को रिझाने की कोशिश ट्रम्प और बाइडन दोनों कर रहे हैं। दोनों के बयानों को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि अमरीकी समाज और राजनैतिक वर्ग बहुत बुरी तरह विभाजित हो चुका है। मिड टर्म इलेक्शन में संभावना जताई जा रही है कि रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिलेगा और हो सकता है कि दोनों सदनों में उसे बहुमत हासिल हो जाए।

रोयटर्ज़ और एब्सस ने सोमवार को एक सर्वे किया जिससे पता चलता है कि जो बाइडन की लोकप्रियता घटकर 39 प्रतिशत रह गई है इसलिए पर्यवेक्षक कह रहे हैं कि चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को बड़ा नुक़सान हो सकता है।

लोकप्रियता घट जाने की वजह से बाइडन ने चुनावी कैम्पेन में भी हिस्सा लेने से परहेज़ किया।

इस स्थिति के चलते संभावना जताई जा रही है कि रिपब्लिकन पार्टी को सेनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों सदनों में बहुमत मिल सकता है।

इन हालात में ट्रम्प ने बयान दिया है कि वो दोबारा राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में उतरेंगे, ओहायो में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बयान दिया कि बहुत जल्द एक अहम बयान देने वाले हैं।

अमरीका, मध्यावधि चुनाव, बाइडन के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है

अमरीका में मध्यावधि चुनाव प्रक्रिया जारी है।

मंगलवार को अमेरिका में हो रहे मध्यावधि चुनाव यह तय करेगा कि कांग्रेस में किसका वर्चस्व होगा। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की सभी 435 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं जबकि सीनेट की 35 सीटों पर ज़ोर आज़माइश हो रही है।

रिपब्लिकन पार्टी की तनिक भी बढ़त बाइडन प्रशासन की समस्याएं बढ़ा सकती हैं। अमरीकी प्रतिनिधि सभा की सारी 435 और सीनेट की 35 सीटों पर डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस आमने सामने हैं जबकि सीनेट की ख़ाली होने वाली 35 सीटों में से 21 रिपब्लिकंस के पास है जबकि 14 सीटों पर डेमोक्रेट्स को अपनी सीटें बचानी हैं।

दूसरी ओर ट्वीटर के नये प्रमुख एलन मस्क ने अमरीकियों को रिपब्लिकंस को वोट देने की सिफ़ारिश की है।

उधर अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह अगले सप्ताह एक “बहुत बड़ी घोषणा” करेंगे। मंगलवार को अमरीका में मध्यावधि चुनाव से पहले डोनल्ड ट्रम्प का यह ऐलान काफी अहम माना जा रहा है। बताया यह भी जा रहा है कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प 2024 में वाइट हाउस की दौड़ में शामिल हो सकते हैं।

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प ने 2020 में अपनी हार को कभी स्वीकार नहीं किया और उन्होंने महीनों तक यह संकेत दिया था कि वे फिर से अमरीकी राष्ट्रपति की दौड़ में उतरने के लिए तैयार हैं।

अमेरिका में मध्यावधि चुनावों की पूर्व संध्या पर लोगों को संबोधित करते हुए डोनल्ड ट्रंप ने कहा कि बहुत ही महत्वपूर्ण, इतना महत्वपूर्ण कि इसे अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से भी अलग नहीं किया जाना चाहिए, मैं मंगलवार 15 नवम्बर को फ्लोरिडा के पाम बीच में मार-ए-लागो में एक बहुत बड़ी घोषणा करने जा रहा हूं।