कश्मीर राज्य

शर्मनाकः हाथों में तिरंगा लेकर कठुआ कांड के आरोपियों के बचाव में आये, पुजारी, बाबा, और हिन्दुवादी संगठन

नई दिल्ली :जम्मू के कठुआ जिले के रासना गाँव में मंदिर के अंदर आठ साल की बच्ची के साथ आठ दिनों तक लगातार सामूहिक रूप से दुष्कर्म और हत्या के मामले में न केवल पुरे देश में गुस्सा है बल्कि दुनिया भर में आरोपियों को फांसी देने की मांग की जा रही है।

इसी बीच कई हिन्दू संगठन आरोपियों के समर्थन में आगे आए है,शनिवार को आरोपी सांझी राम का समर्थन करने डासना मंदिर यूपी गाजियाबाद से हिंदू स्वाभिमान की राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी यतिमा चेतना नंद सरस्वती जी, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष बाबा परमिंदर आर्य और हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर से हिंदू एकता, हिंदू चेतना गैर-राजनीतिक संघ के संजू हिंदू कठुआ पहुंचे।

हालांकि यह पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले हिंदू एकता मंच नाम के एक संगठन ने अभियुक्तों के पक्ष में तिरंगा यात्रा निकाली थी जिसमे जम्मू-कश्मीर की बीजेपी-पीडीपी सरकार में शामिल दो भाजपाई मंत्री भी पहुंचे थे।

इन दोनों मंत्रियों ने सार्वजनिक तौर पर अभियुक्तों के पक्ष में निकाली गई इस रैली का समर्थन किया था लेकिन दुनिया भर में बवाल मचने के बाद इन दोनों मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस घटना को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेश ने ‘डरावना’ बताया है, उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस संबंध में प्रशासन न्याय ज़रूर सुनिश्चित करवाएगा साथ ही उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की है।

बता दें कि बहुचर्चित कठुआ कांड देश और विदेश में चर्चा का विषय बन गया है, इस जघन्य अपराध के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं कुछ हिन्दुवादी संगठनों के लोग हाथो में तिरंगा लेकर बलात्कारोपियों के समर्थन में जूलूस निकाल रहे हैं। बीते दिनो फारेंसिक लैब की रिपोर्ट भी आई थी जिसमें इस बात की पुष्टी हुई थी कि बच्ची के साथ दरिंदगी की सारी हदें पार की गई थीं।