नई दिल्ली :युवा दलित नेता एंव गुजरात की वडगांव सीट से निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी ने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं को लेकर तथाकथित राष्ट्रवादियों और पीएम मोदी पर निशाना साधा है। जिग्नेश ने कहा है कि भारत माता की जय का नारा लगाने वाले ढ़ोंगी अब भारत की माताओँ और बच्चियों के साथ बलात्कार कर रहे हैं।
जिग्नेश ने कहा कि एक तरफ है (बीजेपी) बलात्कतारी जानलेवा पार्टी और दूसरी तरफ है इस देश की जनता। भारत माता की जय के नारे सबसे ज्यादा लगानेवाले सारे ढोंगी आज जब भारत की माताए और बच्चियों पर बलात्कर हो रहे है तब खामोश बैठे है। जनता के बार बार पूछने के बावजूद प्रधानमंत्री खामोश है। शेम ऑन यू मिस्टर मोदी।
एक तरफ है (बीजेपी) बलात्कतारी जानलेवा पार्टी और दूसरी तरफ है इस देश की जनता। भारत माता की जय के नारे सबसे ज्यादा लगानेवाले सारे ढोंगी आज जब भारत की माताए और बच्चियों पर बलात्कर हो रहे है तब खामोश बैठे है। जनता के बार बार पूछने के बावजूद प्रधानमंत्री खामोश है। Shame on u mr.modi pic.twitter.com/fe3DIXYSQh
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) April 19, 2018
बता दें कि जम्मू के कठुआ में एक आठ साल की बच्ची आसिफा के साथ दरिंदगी की गई थी, और आसिफा को मारकर जंगल में फेंक दिया गया था। आसिफा दस जनवरी को गायब हुई थी और 17 जनवरी को उसकी लाश बरामद हुई थी। पुलिस ने पाया था कि आसिफा की हत्या से पहले उसके साथ दरिंदगी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया था जिसमें एक मंदिर का पुजारी और एक पुलिसकर्मी भी शामिल था।
जम्मू में बलात्कार के आरोपियों के समर्थन में भाजपा नेताओं और दक्षिणपंथी संगठन हिन्दू एकता मंच के लोगों ने जूलूस निकाला था इस जूलूस में तिरंगा लेकर और भारत माता की जय के नारों के साथ साथ बलात्कारियो का समर्थन किया गया था। इसी जूलूस में भाजपा के दो मंत्री भी शामिल हुए थे, जिन्होंने बाद में इस्तीफा दे दिया था।