देश

20 हज़ार की नक़द रिश्वत लेते सामाजिक न्याय विभाग कारागृह अधिकारी गिरफ़्तार !!वीडियो!! : राजस्थान स्टेट हेड धर्मेन्द्र सोनी की रिपोर्ट

रिपोर्टर धर्मेन्द्र सोनी कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान,

भ्रष्टाचार निरोधक टीम बांसवाड़ा की बड़ी कार्यवाही, 20 हजार की नकद रिश्वत लेते सामाजिक न्याय विभाग कारागृह अधिकारी किया गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक बांसवाड़ा इकाई की टीम ने सामाजिक न्याय विभाग के कारागृह और परिवीक्षा अधिकारी को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया। भ्रष्टाचार निरोधक टीम के पुलिस अधीक्षक माधोसिंह ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट व शिकायत के सत्यापन के बाद सामाजिक न्याय विभाग के कारागार एवं परिवीक्षा अधिकारी हेमंत पाटीदार को 20 हजार की रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया। आरोपी पाटीदार अनुबंधित वाहन के किराए के बिल का भुगतान करने की एवज में प्रतिमाह 25 हजार की मासिक बंधी की मांग कर रहा था जिसकी परिवादी की ओर से रिपोर्ट करने व उसका सत्यापन होने पर रिश्वत केआई राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तारी के बाद हाउसिंग बोर्ड में उसके निवास स्थान एवं अन्य जगह पर ओर तलाशी की जा रही है। उल्लेखनीय है कि सहायक निदेशक हेमंत पाटीदार को बाल अधिकारिता विभाग के तहत कारागृह अधीक्षक का भी कार्यभार दिया हुआ है।