गुजरात के मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज के गिरने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहाँ का दौरा कर रहे हैं.
रविवार शाम को हुई इस घटना में कम से कम 134 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले एक अन्य मुद्दा सुर्ख़ियाँ बटोर रहा है और सोशल मीडिया पर इसकी ख़ूब चर्चा हो रही है.
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा को लेकर सोमवार से मोरबी के अस्पताल की रंगाई-पुताई चल रही है.
कांग्रेस पार्टी ने इसे त्रासदी का इवेंट कहा है. पार्टी ने लिखा है कि मोदी की यात्रा से पहले वहाँ रंगाई पुताई का काम चल रहा है और चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही है.
Congress
@INCIndia
·
त्रासदी का इवेंट
कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे। उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं।
PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है।
इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं।
आम आदमी पार्टी ने भी अस्पताल का वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है.
Morbi Civil Hospital में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल PM Modi के Photoshoot में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए
141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है..#BJPCheatsGujarat pic.twitter.com/KVDLdblD6C
— AAP (@AamAadmiParty) October 31, 2022
राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने ट्वीट कर लिखा है कि आज उसी अस्पताल को सजाया-सँवारा जा रहा है, जहाँ वो खानापूर्ति करने जा रहे हैं. अस्पताल के अंदर सैकड़ों लाशों का ढेर है. पूरा देश #गुजरात हादसे से ग़मजदा है, लेकिन एक विशेष शख़्स ड्रेस बदलने व फोटो खिंचवाने में मस्त और व्यस्त है. जहाँ लाशें पड़ी हो वहाँ कोई रंगाई पुताई करवाता है क्या?
Rashtriya Janata Dal
@RJDforIndia
आज उसी अस्पताल को सजाया-संवारा जा रहा है जहां वो खानापूर्ति करने जा रहे है।अस्पताल के अंदर सैंकड़ों लाशों का ढ़ेर है।पूरा देश #गुजरात हादसे से गमजदा है लेकिन एक विशेष शख़्स ड्रेस बदलने व फोटो खिंचवाने में मस्त और व्यस्त है।
जहां लाशें पड़ी हो वहाँ कोई रंगाई पुताई करवाता है क्या?
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट किया- किसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है? अस्पताल के अंदर 134 लाशे पड़ी है, और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है.
Saurabh Bharadwaj
@Saurabh_MLAgk
किसी के घर में मृत्यु हो जाए, तो रंगाई पुताई करवाता है ?
अस्पताल के अंदर 134 लाशे पड़ी है, और हॉस्पिटल की रंगाई पुताई का काम चल रहा है ।
आरजेडी ने एक और वीडियो ट्वीट कर दावा किया है कि जब मोरबी हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई थी, गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री केक काट रहे थे और पटाखे चलाए जा रहे थे. पार्टी ने कहा है कि ये भाजपाई इतने असंवेदनशील क्यों होते हैं?
जब #गुजरात के पुल हादसे में सैंकड़ों लोग मारे जा चुके थे गुजरात का स्वास्थ्य मंत्री पटाखे बजा रहा था, केक काट रहा था। ये भाजपाई इतने असंवेदनशील क्यों होते है?#GujratBridgeCollapse pic.twitter.com/TpfZ33m63T
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 1, 2022
प्रोफ़ेसर अशोक स्वेन ने लिखा है कि अस्पताल पीएम मोदी की तैयारी के लिए सज रहा है. ये नया भारत है.
Ashok Swain
@ashoswai
Yesterday, nearly 150 people, including 47 kids, died in a bridge collapse in Morbi. Hundreds are injured and being treated at the hospital. But Hospital is busy decorating itself for Modi’s photo op visit tomorrow. This is New India.
देवांशु भट्टाचार्य ने लिखा है कि प्रधानमंत्री जी के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है.
Devanshu Bhattacharya
@AapKaDevanshu
Morbi Civil Hospital का दृश्य…
प्रधानमंत्री जी के Photoshoot में कोई कमी ना रह जाए इसलिए अस्पताल की मरम्मत की जा रही है।
अगर भाजपा ने 27 वर्षों में काम किया होता तो आधी रात को अस्पताल को चमकाने की जरूरत न पड़ती।
क्या हुआ था मोरबी में
रविवार शाम को मोरबी में क़रीब डेढ़ सौ साल पुराना सस्पेंशन ब्रिज टूट गया था. उस समय पुल पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.
आधिकारिक आँकड़ों के मुताबिक़ इस हादसे में 137 लोग लापता हैं और कई घायल हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.
राजकोट रेंज के आईजी अशोक कुमार यादव ने सोमवार शाम को किए एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में जानकारी दी कि इस मामले में नौ लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
मोरबी पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है.
अशोक यादव ने कल बताया था-हमने जो एफ़आईआर की थी उसमें आईपीसी की धारा 304, 308 और 114 की धारा लगाई गई है. उसमें अब तक नौ लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें मोरबी की स्थिति की समीक्षा की गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पीएम मोदी ने अधिकारियों से कहा है कि वे पीड़ित लोगों की हरसंभव मदद करें.
PM Modi gets emotional over #MorbiBridgeCollapse in Banaskantha, Gujarat and assured that no stone will be left unturned to help the victims of the tragedy. pic.twitter.com/10kHRfafNU
— BJP (@BJP4India) October 31, 2022