नई दिल्ली:सीरिया ने मानवता विरोधी कार्यों कर् द्वारा लाखों इंसानों का क़त्लेआम किया है,बशार उल असद नाम के भेड़िया नुमा राष्ट्रपति एक ज़ालिम शासक को बच्चे बूढ़े और महिलाओं पर कोई रहम नही आता है,इसी कारण अब उसके ज़वाल के दिन शुरू होचुके है,रासायनिक हमला करके तड़पा तड़पा देने के जुर्म में दुनिया के इन तीन देशों ने सीरिया पर हमला बोला है।
अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन ने सीरिया पर हवाई हमला कर दिया है। इसका ऐलान खुद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। ट्रंप ने कहा है कि रूस सीरिया के केमिकल हथियारों के बारे में अपने वादे पर कायम नहीं रहा है इसलिए सीरिया पर हमला किया जा रहा है।
French President Macron and his staff monitor joint US-UK-France attack on Syrian regime chemical weapons targets early Saturday morning https://t.co/dyJBA5BT6B pic.twitter.com/XM5E4xLSlQ
— Breaking News (@BreakingNews) April 14, 2018
अमेरिका के मुताबिक ये हवाई हमले उन इलाकों पर किए जा रहे हैं जहां केमिकल हथियार रखे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमले किए गए।
The airstrikes hit 3 of Assad’s chemical weapons facilities in Syria, the U.S. says https://t.co/Axs6h0aOd1 pic.twitter.com/4MlUwWLZgZ
— The New York Times (@nytimes) April 14, 2018
बता दें कि हाल ही में सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने रासायनिक हथियारों का प्रयोग किया था, जिसमें 60 से अधिक लोगों की मौत हुई थी। अमेरिका की तरफ से उस वक्त ही सीरिया के खिलाफ सख्ती से पेश आने की प्रतिक्रिया दी गई थी।
BREAKING: Donald Trump orders 'precision strike' on Syria in response to alleged chemical weapons attack – joint operation involving US, UK and France https://t.co/VTFpHO1ZYG pic.twitter.com/FzBKsHurkh
— Mirror Politics (@MirrorPolitics) April 14, 2018
ट्रंप ने अपने संबोधन में भी कहा कि रसायनिक हथियारों के प्रयोग के कारण ही अमेरिका ने सीरिया पर जवाबी कार्रवाई की है। अमेरिका की इस कार्रवाई में ब्रिटेन और फ्रांस भी शामिल हैं।
राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया, ब्रिटेन और फ्रांस के सहयोग और सहमति के आधार पर अमेरिका ने सीरिया पर हमले किये हैं और यह सैन्य कार्रवाई अभी जारी रहेगा।
NATO Secretary General releases statement of support for joint airstrikes in Syria and calls for "a collective and effective response by the international community" over the use of chemical weapons. https://t.co/GPB6l1Akt4
— NBC News (@NBCNews) April 14, 2018
उन्होंने रूस को चेताते हुए यह भी कहा है कि यह हमला सीरिया के राष्ट्रपति असद को रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल से रोकने के लिए रूस की विफलता का सीधा परिणाम है।